धर्मशाला: कोरोना वायरस के चलते अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है. बाहरी राज्यों में रोजी रोटी कमाकर पेट पाल रहे लोग घर वापस लौट रहे हैं. वहीं, जिला कांगड़ा में भी अपनी नौकरी छोड़ कर वापिस आए लोगों के लिए भी सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रही है.
सरकार ने फैसला लिया है कि फिर से हर ब्लॉक में पंचवटी योजना के तहत पार्क बनाए जाएंगे जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इसके अलावा लोगों की सुविधा के लिए पार्क में कई प्रकार की सुविधाएं भी होंगी. इसी सिलसिले में डीसी कांगड़ा ने जिला के तमाम बीडीओ के साथ बैठक की.
वहीं, उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि प्रत्येक विकास खंड में प्रारंभिक तौर पर पंचवटी कार्यक्रम के तहत कम से कम एक-एक पार्क बनाने के लिए भूमि का चयन प्राथमिकता पर किया जाए. सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार पंचवटी पार्क निर्मित करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं.
वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिन लोगों की नौकरी चली गई है उन्हें पंचवटी योजना के अलावा किसी ने किसी तरीके से रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि पंचवटी योजना सरकार ने दोबारा शुरू की है. इसमें 2 कनाल जमीन में हर ब्लॉक पर पंचवटी योजना के तहत पार्क बनाए जाएंगे, जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें: शिमलावासियों के लिए मुसीबत बनी मानसून की पहली बारिश, पानी की सप्लाई बाधित