कांगड़ा: गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण विरोध के बीच पहली बार नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने प्रदेश सरकार की ओर से स्थिति साफ की है. पठानिया ने विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के कारण विस्थापित होने वाले लोगों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.
विधायक राकेश पठानिया ने धर्मशाला में कहा कि एयरपोर्ट विस्तार से जिला कांगड़ा समेत प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. एयरपोर्ट विस्तारीकरण के चलते विस्थापित होने वाले लोगों मुआवजे के लिए 660 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा.
बीजेपी विधायक ने कहा कि जो भी लोग विस्थापित होंगे उनके लिए टाउनशिप विकसित की जाएगी. वहीं, विस्थापितों को फैक्टर वन के तहत मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, जिन लोगों के मकान शामलात जमीन पर हैं, उन्हें भी बसाने की व्यवस्था सरकार कर रही है.
राकेश पठानिया ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तार पर विपक्ष लोगों को भ्रमित कर रहा है. ऐसे में सकारात्मक माहौल बनाना जरूरी है. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने सिर्फ एक प्रोपोजल दिया है और इस पर अभी काफी काम होना बाकी है.
बीजेपी विधायक ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के पास पर्यटन को लेकर विजन है, एयरपोर्ट का विस्तार होने से उच्च घरानों के पर्यटकों का प्रदेश में आगमन होगा, जिससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी बढ़ेगा.