ETV Bharat / state

12वी-10वीं में कम्पार्टमेंट पाने वाले छात्र 22 जून से कर सकते हैं आवेदन, ऐसे भरा जाएगा फार्म

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:43 PM IST

साल 2020 में आयोजित मैट्रिक व जमा दो की वार्षिक परीक्षा के कम्पार्टमेंट वाले छात्रों के लिए शिक्षा बोर्ड ने फार्म भरने की तारीख जारी कर दी है. शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि पात्र छात्र एप्लीकेशन फॉर्म संबंधित स्कूल से 22 जून से 21 जुलाई तक निर्धारित फीस के साथ ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं. इसके बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म जमा नहीं किया जाएगा.

hpbose dharamshala
2020 में कम्पार्टमेंट वाले छात्र 22 जून से भर सकते हैं ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कम्पार्टमेंट वाले छात्रों के लिए आवेदन की तारीख जारी कर दी है. शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि साल 2020 में आयोजित मैट्रिक व जमा दो की वार्षिक परीक्षा के कम्पार्टमेंट वाले छात्र 22 जून के बाद आवेदन कर सकते हैं.

डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि जो छात्र अंग्रेजी (मैट्रिक), अतिरिक्त विषय, अंक सुधार या डिप्लोमा होल्डर (री-अपीयर) की अगस्त/सितंबर 2020 में संचालित की जाने वाली कम्पार्टमेंट के पेपर देना चाहते हैं. वह अपने एप्लीकेशन फॉर्म संबंधित स्कूल से 22 जून से 21 जुलाई तक निर्धारित फीस के साथ ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं. इसके बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म जमा नहीं किया जाएगा.

बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 76.07 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पाई है. स्टूडेंट्स अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं. मेरिट में कुल 83 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है, इनमें मेरिट में 65 लड़कियां और 18 लड़कों ने स्थान हासिल किया है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इस बार का परीक्षा परिणाम पिछले साल की अपेक्षा 14.06 फीसदी अधिक है. इस बार परीक्षा परिणाम 76.07 फीसदी रहा. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट सबसे पहले घोषित किया है.

पढें: पूर्व CPS नीरज भारती के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कम्पार्टमेंट वाले छात्रों के लिए आवेदन की तारीख जारी कर दी है. शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि साल 2020 में आयोजित मैट्रिक व जमा दो की वार्षिक परीक्षा के कम्पार्टमेंट वाले छात्र 22 जून के बाद आवेदन कर सकते हैं.

डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि जो छात्र अंग्रेजी (मैट्रिक), अतिरिक्त विषय, अंक सुधार या डिप्लोमा होल्डर (री-अपीयर) की अगस्त/सितंबर 2020 में संचालित की जाने वाली कम्पार्टमेंट के पेपर देना चाहते हैं. वह अपने एप्लीकेशन फॉर्म संबंधित स्कूल से 22 जून से 21 जुलाई तक निर्धारित फीस के साथ ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं. इसके बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म जमा नहीं किया जाएगा.

बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 76.07 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पाई है. स्टूडेंट्स अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं. मेरिट में कुल 83 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है, इनमें मेरिट में 65 लड़कियां और 18 लड़कों ने स्थान हासिल किया है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इस बार का परीक्षा परिणाम पिछले साल की अपेक्षा 14.06 फीसदी अधिक है. इस बार परीक्षा परिणाम 76.07 फीसदी रहा. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पड़ोसी राज्यों की अपेक्षा दसवीं व बारहवीं का रिजल्ट सबसे पहले घोषित किया है.

पढें: पूर्व CPS नीरज भारती के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.