धर्मशाला: कोरोना वायरस की वजह से भारत में लॉकडाउन लगाया गया था, ताकि इस वायरस को नियंत्रित किया जा सके. वहीं, अब अनलॉक-1 शुरू हो गया है और धीरे-धीरे छूट के दायरे को भी बढ़ाया जा रहा है. कांगड़ा जिला की बात करें तो यहां अब ट्रैकिंग को भी शुरू किया गया है.
बता दें कि ट्रैकिंग में सिर्फ हिमाचली लोग ही जा सकते हैं. इसके अलावा यदि किसी बाहरी राज्य के व्यक्ति ट्रैकिंग करते मिलते हैं तो उन पर कार्रवाई के साथ उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में रहना होगा. वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने दोबारा एसडीएम को भी आदेश दिए हैं कि ट्रैकिंग वाले स्थानों पर नाके लगाने की व्यवस्था की जाए. इससे लोगों की जानकारी विभाग के पास रहेगी और कोई बाहर से आता है तो उस पर भी नजर बनी रहे.
डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि कर्फ्यू में छूट के दौरान जब होटल और रेस्टोरेंट को दी थी उसी के साथ ट्रैकिंग की छूट भी दे दी गई थी. उन्होंने कहा कि सिर्फ हिमाचली लोग ही ट्रैकिंग के लिए जा सकते है. इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि अगर लोग बाहर से लोग आते हैं तो उन्हें वहीं से ही संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि ट्रैकिंग साइट पर नाका लगायें ताकि हिमाचल के बाहर से यदि कोई आता है तो उसकी जानकरी मिल सके. उन्होंने कहा कि आदि हिमानी चमुंडा मंदिर की बात की जाए तो मंदिर अभी बंद है, लेकिन अगर हिमाचल के लोग ट्रैकिंग के लिए जा रहे हैं तो वो जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- शिमला में घरों के लिए खतरा बने हैं 120 पेड़, MC को सरकार से काटने के लिए नहीं मिल रही मंजूरी