धर्मशाला: एचपीसीए चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन की तिथि निर्धारित थी, जिसके चलते अध्यक्ष पद के लिए मात्र अरुण धूमल ने ही नामांकन भरा. उनके मुकाबले कोई अन्य नामांकन न होने के चलते एचपीसीए अध्यक्ष पद पर उनकी ताजपोशी पक्की मानी जा रही है, लेकिन इसकी अधिकारिक घोषणा शुक्रवार को होगी. इससे पहले अनुराग ठाकुर वर्ष 2000 से एचपीसीए की कमान संभाल रहे थे.
किस पद के लिए किसने किया आवेदन
एचपीसीए के लिए गुरुवार को हुए नामांकन में अध्यक्ष पद के लिए अरुण धूमल, उपाध्यक्ष पद के लिए आरपी सिंह, सचिव के लिए सुमित शर्मा व कोषाध्यक्ष के लिए अभिनीष परमार ने नामांकन भरा. उक्तपदों के लिए इन चारों के अलावा किसी अन्य ने नामांकन दाखिल नहीं किया है, ऐसे में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पदों पर नामांकन भरने वालों की ताजपोशी पक्की मानी जा रहा है.