नूरपुर/कांगड़ा: नूरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत बख्शी का रविवार रात को निधन हो गया. वे 83 वर्ष के थे.
कुछ दिनों से अस्वस्थ थे रणजीत बख्शी
जानकारी के अनुसार रणजीत बख्शी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. इसी के चलते वो जालंधर में एक निजी अस्पताल में अपना इलाज कर रहे थे. रात को हृदयगति रुकने से उनका देहांत हो गया.
राजनीति में सफर
रणजीत बख्शी एक कद्दावर नेता थे और नूरपुर की राजनीति में उनकी गहरी पैठ थी. वो ब्लॉक कांग्रेस नूरपुर के अध्यक्ष और पंचायत समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं. 1997 में वो नूरपुर से विधायक बने. नूरपुर के विकास में उनका बहुमूल्य योगदान रहा.
वन मंत्री राकेश पठानिया ने व्यक्त किया शोक
रणजीत बख्शी के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. उनके निधन पर वन युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय महाजन ने गहरा शोक व्यक्त किया और इसे एक अपूर्णीय क्षति बताया.
ये भी पढ़ें: IIT मंडी के बेसिक साइंस विभाग ने तैयार की टीबी के लिए रैपिड टेस्ट किट, ICMR ने दी हरी झंडी