पालमपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि मैं बड़े धर्म संकट में हूं. समझ नहीं आ रहा खुशी मनाऊं या दुख मनाऊं. शांता कुमार ने कहा कि आज दूर-दूर तक न तो भाजपा का विकल्प है और ना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकल्प. विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में हमारी पार्टी के सामने राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी नहीं है. एक मात्र राष्ट्रीय दल कांग्रेस विकल्प की क्षमता रखती, लेकिन वह गांधी परिवार की गुलामी से बाहर निकलेगी नहीं.
भाजपा रहेगी सत्ता में
आज की परिस्थिति में इतने बड़े देश में कोई भी दूसरा दल सभी प्रदेशों का राष्ट्रीय दल नहीं बन सकता, हमारी पार्टी हमेशा के लिए एक मात्र सत्ताधारी दल रहेगा. भाजपा कार्यकर्ता के रूप में यह सोच कर बहुत ही प्रसन्नता होती है. शांता कुमार ने कहा कि जब दल की दीवार से ऊपर उठकर राष्ट्र के मंदिर में खड़ा होकर सोचता हूूं तो बहुत अधिक दुखी होता हूं. कहीं भी लोकतंत्र स्वस्थ और सशक्त विपक्ष के बिना सफल नहीं हो सकता.
विपक्ष मजबूत होना चाहिए
लोकतंत्र के पक्ष और विपक्ष दो पहिये हैं दोनों आवश्यक हैं. उन्होंने कहा सौभाग्य से आज नरेन्द्र मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं. बहुत कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन अच्छे और सशक्त विपक्ष के बिना हमेशा के लिए अच्छा लोकतंत्र नहीं चल सकता. शांता कुमार ने कहा कि कांग्रेस के जो 23 वरिष्ठ नेताओं ने सोचा काश वैसा अधिक नेता सोचते तो सभी को सद्बुद्धि मिलती. भारत अंग्रेजों की गुलामी से 7 दशक से ऊपर हो गए हैं, लेकिन देश की सबसे पुरानी बड़ी पार्टी अभी भी एक परिवार की गुलामी से आजाद नहीं हो सकी.
ये भी पढ़ें: चीनी एजेंट चार्ली पैंग के 2 गुर्गे हिमाचल से गिरफ्तार, दलाई लामा की कर रहे थे जासूसी