पालमपुर/कांगड़ा: जिला कांगडा में कोरोना का कहर जारी है. बुधवार देर शाम एक 30 वर्षीय महिला डॉक्टर की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
जानकारी के अनुसार महिला डॉक्टर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यरत है और पालमपुर उपमंडल के परौर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में सेवाएं दे रही हैं. महिला डॉक्टर धीरा उपमंडल के मरहुं की रहने वाली है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग राधा स्वामी सत्संग भवन और गांव में महिला डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही हैं.
बता दें कि कांगड़ा जिला में डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने का दूसरा मामला है. इससे पहले टांडा अस्पताल में एक डाक्टर संक्रमित हुआ था.
वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया है कि जिला में बुधवार तक कोरोना पॉजिटिव के अब तक कुल 155 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 55 एक्टिव केस हैं, जबकि 99 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं जबकि जिला में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. कांगड़ा में कोरोना से जुड़े इन आंकड़ों में महिला डॉक्टर के केस को नहीं जोड़ा गया है.
देश में कोरोना महामारी के कारण 24 घंटे के अंदर हुई रिकॉर्ड 334 मौतों के साथ ही भारत में मृतकों की संख्या 12,337 तक जा पहुंची है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश भर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,60,384 है, जबकि 1,94,325 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,66,946 लाख तक पहुंच गई है.
पढ़ें: चंबा में टैक्सी सेवा शुरू, वाहन चालकों को दिए गए दिशा निर्देश