ETV Bharat / state

प्रसिद्ध नागनी माता मंदिर में शुरू हुआ जिला स्तरीय मेला, MLA राकेश पठानिया ने किया शुभारंभ

नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नागनी माता मंदिर में जिला स्तरीय मेले का विधिवत शुभारम्भ हो गया है. विधायक राकेश पठानिया ने झंडा रस्म के साथ मेले का पारंपरिक तरीके से शुभारम्भ किया.

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 8:22 PM IST

नागनी माता मंदिर

कांगड़ा: प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नागनी माता मंदिर में दो महीने तक चलने वाला जिला स्तरीय मेले का शनिवार को विधिवत शुभारंभ हो गया. नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने झंडा रस्म के साथ मेले का पारंपरिक तरीके से शुभारम्भ किया.


दो महीने तक चलने वाले इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रदेश के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आते हैं. मंदिर का इतिहास सैंकड़ों वर्ष पुराना है. मंदिर में लोगों की अटूट आस्था है.

वीडियो


मान्यता है कि यहां पर सर्पदंश, बिच्छू इत्यादि का शिकार हुए ठीक हो जाते हैं. मंदिर परिसर के पास ही एक विशेष प्रकार की मिट्टी पाई जाती है, जिसे शक्कर कहा जाता है. इसी शक्कर का लेप जहरीले जीव द्वारा काटे गए शरीर के भाग पर लगाया जाता है और पांच से सात दिन के अन्दर व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जाता है.


नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ाना देने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है. किसी भी पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए पर्यटकों का होना आवश्यक है .


विधायक ने कहा कि सरकार मंदिर को और विकसित करने के लिए खाका तैयार करने जा रही है. जिससे इस स्थल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके.

कांगड़ा: प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नागनी माता मंदिर में दो महीने तक चलने वाला जिला स्तरीय मेले का शनिवार को विधिवत शुभारंभ हो गया. नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने झंडा रस्म के साथ मेले का पारंपरिक तरीके से शुभारम्भ किया.


दो महीने तक चलने वाले इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रदेश के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आते हैं. मंदिर का इतिहास सैंकड़ों वर्ष पुराना है. मंदिर में लोगों की अटूट आस्था है.

वीडियो


मान्यता है कि यहां पर सर्पदंश, बिच्छू इत्यादि का शिकार हुए ठीक हो जाते हैं. मंदिर परिसर के पास ही एक विशेष प्रकार की मिट्टी पाई जाती है, जिसे शक्कर कहा जाता है. इसी शक्कर का लेप जहरीले जीव द्वारा काटे गए शरीर के भाग पर लगाया जाता है और पांच से सात दिन के अन्दर व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जाता है.


नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ाना देने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है. किसी भी पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए पर्यटकों का होना आवश्यक है .


विधायक ने कहा कि सरकार मंदिर को और विकसित करने के लिए खाका तैयार करने जा रही है. जिससे इस स्थल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके.

Intro:Body:HP_NURPUR_01_TWO MANTHALY DISTT FARE_NAGANI_MATA INAUGRATION BY MLA_SCRIPT_10011
नूरपुर विधानसभा के अंतर्गत आते प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नागनी माता मंदिर में दो मासिक जिला स्तरीय मेले का आज प्रशानिक रूप से शुभारम्भ हुआ|इसका शुभारम्भ नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने झंडा रस्म के साथ पूरा किया|राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य द्वार से नागनी माता के मंदिर तक शोभा यात्रा का आयोजन किया गया|
गौरतलब है कि दो महीने तक चलने वाले इन मेलों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है और यह श्रद्धालु ना सिर्फ प्रदेश से बल्कि बाहरी राज्यों से भी काफी संख्या में होते है|इस मंदिर का इतिहास भी सैंकड़ों वर्ष पुराना है और मंदिर की आस्था का कारण जहाँ पर आये सर्पदंश,बिच्छू इत्यादि का शिकार हुए लोगों का ठीक होना है|जहाँ माना जाता है कि सांप के काटने के बाद अगर समय रहते हुए उक्त व्यक्ति को मंदिर में पहुंचाया जाए तो वो कभी मौत का ग्रास नहीं बनता बल्कि जहाँ से ठीक होकर जाता है |मंदिर परिसर के पास ही एक विशेष प्रकार की मिटटी पाई जाती है जिसे शक्कर कहा जाता है|इसी शक्कर का लेप जहरीले जीव द्वारा काटे गए शरीर के उक्त भाग पर लगाया जाता है और पांच से सात दिन के अन्दर व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जाता है|यही कारण है कि लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की इस मंदिर के प्रति आस्था है|
आज विधायक ने इसी को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ाना देने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है|उन्होंने कहा कि किसी भी पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए पर्यटकों का होना आवश्यक है लेकिन जहाँ नागनी माता के प्रति लोगों में अपार श्रद्धा है और लाखों की संख्या में लोग दो महीने में माँ के दर्शनार्थ आते है|इसी के मध्यनजर सरकार इसे और विकसित करने को लेकर खाका तैयार करने जा रही है ताकि इस स्थल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके|
बाईट_राकेश पठानिया,विधायक नूरपुर
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.