ETV Bharat / state

डीसी ने की बैजनाथ महाकाल मंदिर में विकास कार्यों की समीक्षा, बोले- डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से लोग जानेंगे इसका महत्व

बैजनाथ महाकाल मंदिर (Baijnath Mahakal temple) परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए डीसी कांगड़ा उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने मंदिर का दौरा किया. इस दौरान डीसी ने मंदिर की साज-सज्जा और सौंदर्यीकरण के लिये दिशा-निर्देश जारी किए. साथ ही इन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर पर एक डॉक्यूमेंट्री (Documentary on Baijnath Mahakal Temple) का निर्माण भी किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसके महत्व की जानकारी प्राप्त हो सके.

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 8:20 PM IST

Baijnath Mahakal temple
बैजनाथ शिव मंदिर

बैजनाथ/कांगड़ा: बैजनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने सोमवार को बैजनाथ उपमंडल के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर का दौरा (dc kangra reached Baijnath Mahakal temple) किया. इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डॉ खुशहाल शर्मा, एसडीएम बैजनाथ सलीम आजम, डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया और नायब तहसीलदार एवं सहायक आयुक्त मंदिर विजय शर्मा भी मौजूद रहे.

उपायुक्त ने कहा कि बैजनाथ उपमंडल के शिव मंदिर बैजनाथ और महाकाल मंदिर का ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व है और दुनिया भर के लाखों लोगों की आस्था इनसे जुड़ी है. जिसके चलते प्रतिवर्ष देश-प्रदेश के लाखों श्रद्धालु का यहां आते हैं. उन्होंने महाकाल मंदिर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की साथ ही कार्यों की प्रगति का जायजा भी लिया. उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप में श्रावण मेलों के दौरान और वर्षभर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए पार्किंग सुविधा, शौचालयों, सरायें तथा दुकानों के निर्माण के आदेश जारी किये.

डीसी कांगड़ा ने मंदिर की साज-सज्जा और सौंदर्यीकरण के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किये. उपायुक्त ने कहा कि मंदिर के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व (Famous Temples of Himachal) और लाखों लोगों की आस्था के केंद्र महाकाल मंदिर पर एक डॉक्यूमेंट्री का निर्माण (Documentary on Baijnath Mahakal Temple) भी किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसके महत्व की जानकारी प्राप्त हो सके. उन्होंने अधिकारियों को महाकाल मंदिर प्रांगण में स्थित सभी पुराने मंदिरों की वास्तुकला को भी संरक्षित रखने के लिये विशेष प्रयास करने पर बल दिया.

बैजनाथ/कांगड़ा: बैजनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने सोमवार को बैजनाथ उपमंडल के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर का दौरा (dc kangra reached Baijnath Mahakal temple) किया. इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डॉ खुशहाल शर्मा, एसडीएम बैजनाथ सलीम आजम, डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया और नायब तहसीलदार एवं सहायक आयुक्त मंदिर विजय शर्मा भी मौजूद रहे.

उपायुक्त ने कहा कि बैजनाथ उपमंडल के शिव मंदिर बैजनाथ और महाकाल मंदिर का ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व है और दुनिया भर के लाखों लोगों की आस्था इनसे जुड़ी है. जिसके चलते प्रतिवर्ष देश-प्रदेश के लाखों श्रद्धालु का यहां आते हैं. उन्होंने महाकाल मंदिर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की साथ ही कार्यों की प्रगति का जायजा भी लिया. उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप में श्रावण मेलों के दौरान और वर्षभर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए पार्किंग सुविधा, शौचालयों, सरायें तथा दुकानों के निर्माण के आदेश जारी किये.

डीसी कांगड़ा ने मंदिर की साज-सज्जा और सौंदर्यीकरण के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किये. उपायुक्त ने कहा कि मंदिर के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व (Famous Temples of Himachal) और लाखों लोगों की आस्था के केंद्र महाकाल मंदिर पर एक डॉक्यूमेंट्री का निर्माण (Documentary on Baijnath Mahakal Temple) भी किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसके महत्व की जानकारी प्राप्त हो सके. उन्होंने अधिकारियों को महाकाल मंदिर प्रांगण में स्थित सभी पुराने मंदिरों की वास्तुकला को भी संरक्षित रखने के लिये विशेष प्रयास करने पर बल दिया.

ये भी पढ़ें: शिमला शहर में नगर निगम बजट को लेकर कसरत शुरू, पार्षदों से लिए गए सुझाव

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ठेकेदारों की हड़ताल पर बोले सीएम जयराम- सरकार कॉन्ट्रैक्टर्स के खिलाफ नहीं, लेकिन मामला न्यायालय का है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.