पालमपुर: शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शनिवार को समापन समारोह आयोजित किया गया. इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार कम वेबिनार में 6 देशों सहित भारत के 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया.
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. प्रज्ञा मिश्रा ने इस सेमिनार कम वेबिनार के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दे कर समानित भी किया. उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय सेमिनार कम वेबिनार से कोरोना महामारी के समाज के ऊपर पड़ने वाले प्रभाव पर मंथन किया गया. जिससे भारत ही नही बल्कि विश्व को इस संकट काल की स्तिथि से उभरने में महत्वपूर्ण योगदान होगा.
अंतरराष्ट्रीय सेमिनारआयोजन समिति के सचिव प्रो. सुजीत सरोच ने कहा कि शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार-कम-वेबिनार में अमेरिका, फ्रांस, स्पेन, हॉन्गकॉन्ग, इजराइल, रूस और भारत के 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा , दिल्ली, राजस्थान, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल के 40 प्रतिभांगियों ने भाग लिया.
इस सेमिनार में उद्घाटन सत्र व समापन सत्र के अलावा एक परिसंवाद और पांच तकनीकि सत्र हुए और अंत में समापन सत्र का भी आयोजन किया गया. जिसमें अलग-अलग कॉलेज ने अपने विचार प्रस्तुत किए. उन्होंने कहा कि इस सेमिनार में प्रस्तुत किए गए शोध पत्रों को एक दस्तावेज के रूप में प्रकाशित किया जाएगा. यह दस्तावेज वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान व बाद में पूरे विश्व के समाज के लिए उपयोगी साबित होगा.
पढ़ें: मेडिकल कॉलेज धर्मशाला में कोरोना से तीन की मौत, 10 नए मामले आए सामने