ETV Bharat / state

'मेरा खिन्नू बड़ा उस्ताद' पर जमकर नाचे ध्वाला, स्कूल के वार्षिक समारोह में शामिल होने आए थे कुटियारा

योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला ने पहाड़ी गाने 'मेरा खिन्नू बड़ा उस्ताद' पर कांगड़ा के कुटियारा स्कूल में जमकर डांस किया.

Ramesh dhawala dance
रमेश ध्वाला
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 11:14 PM IST

कांगड़ा: कुटियारा स्कूल का वार्षिक समारोह शनिवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया. योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला ने समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत किया.ध्वाला इस बीच पहाड़ी गाने 'मेरा खिन्नू बड़ा उस्ताद' बजते ही जमकर नाचे. स्थानीय भाजपा विधायक रमेश ध्वाला को नाचते देख सभी शिक्षक और छात्र भी नाचने लगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रवीण शर्मा ने की.

वीडियो

वहीं, स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं. वहीं, इस दौरान होनहार छात्रों में इनाम वितरित किए गए.

कांगड़ा: कुटियारा स्कूल का वार्षिक समारोह शनिवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया. योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला ने समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत किया.ध्वाला इस बीच पहाड़ी गाने 'मेरा खिन्नू बड़ा उस्ताद' बजते ही जमकर नाचे. स्थानीय भाजपा विधायक रमेश ध्वाला को नाचते देख सभी शिक्षक और छात्र भी नाचने लगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रवीण शर्मा ने की.

वीडियो

वहीं, स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं. वहीं, इस दौरान होनहार छात्रों में इनाम वितरित किए गए.

Intro:पहाड़ी गाना मेरा खिन्नु बड़ा उस्ताद पर खूब झूमे भाजपा विधायक धवाला, थिरकने से नही रोक पाए अपने कदम

कुटियारा में बार्षिक उत्सव की रही धूम,
समारोह में रमेश धवाला ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकतBody:
ज्वालामुखी, 30 नवम्बर (नितेश): रा.व.मा.पा. कुटियारा में बार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्यतिथि योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला रहे। इस बीच पहाड़ी गाना मेरा खिन्नु बड़ा उस्ताद बजते ही धवाला अपने कदम नही रोक पाए ओर उन्होंने जमकर यहां डांस किया। स्थानीय भाजपा विधायक रमेश धवाला को नाचते देख सभी शिक्षक और छात्र भी नाचने पर विवश हो गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रवीण शर्मा ने की। मुख्यातिथियों को एन.सी.सी. बैंड सहित मंच तक पहुंचाया गया।
मुख्यतिथि द्वारा दीप प्रज्बालित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। छात्रों ने स्वागत गीत गाकर सभी का स्वागत किया व सरस्वती बंदना की।
छात्रों ने 'चक दे इंडिया पर बेहतरीन प्रस्तुति दी।
इसके उपरांत हरियाणवी नृत्य, सिरमौरी नाटी,बम बम भोले डांस प्रस्तुत किया गया। अनिशा व साथियों द्वारा झमाकडा की मनमोहक प्रस्तुति हुई।
छात्रों द्वारा मेरा खिन्नु बड़ा उस्ताद गाने पर छात्रों ने मुख्यतिथि व अन्य गणमान्यों को भी नाचने पर मजबूर कर दिया। इसके अलाबा पहाड़ी नाटी, देशभक्ति गीत, स्वच्छ्ता पर स्किट, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, सोलो डांस, गिद्दा की भी प्रस्तुतियां की गई। प्रधानाचार्य प्रवीण कुमारी ने सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी व बार्षिक रिपोर्ट भी पढ़ी। इस मौके पर अध्यापक कोमल, नरेश ठाकुर, सुरेन्द्र, जसविंद्रा, सुनील, अमित, सुशील, बबिता, अनिता, राहुल, मदन लाल, प्रदीप, जोगिंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।


साइंस एक्टिविटी में तनवी सम्मानित
समारोह में मेधावियों को सम्मानित किया गया जिसमें छठी कक्षा से जमा दो तक कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे छात्रों को सम्मानित किया गया।
साइंस एक्टिविटी में तृतीय रही तनवी को भी इनाम दिया गया।
फ़ोटो कैप्शन
ज्वालामुखी : कुटियारा स्कूल में आयोजित वार्षिक समारोह के दौरान पहाड़ी गाना खिनु पर डांस करते स्थानीय विधायक रमेश धवाला। नितेशConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.