धर्मशाला: कांगड़ा में माता-पिता व दो साल की बेटी सहित 7 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें से 4 लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ और 3 लोगों को कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया है.
कोरोना के 7 मामलों में से उपमंडल शाहपुर के रिहलू गांव के 33 वर्षीय व्यक्ति, उनकी 26 साल की पत्नी व दो साल कि बेटी की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये तीनों लोग 20 जून को गुरुग्राम से आने के बाद हाम क्वारंटाइन थे. अब उन्हें कोविड केयर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया गया है.
इसके अलावा फतेहपुर के जूंभ गांव से 68 वर्षीय बुजुर्ग और 20 साल की युवती के कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ये दोनों लोग कोरोना पॉजिटिव के परिवार के ही हैं.
इन दोनों को कोविड केयर सेंटर डाढ शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, खुंडियां के चौकी गांव का 48 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. फरीदाबाद से आने के बाद उसे ज्वालामुखी में संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था.
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड अस्पताल शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा जवाली के नंदौली गांव के 58 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसे भी होम क्वारंटीन किया गया था. सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड अस्पताल शिफ्ट किया गया है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत री अपील, चीनी कंपनियां रा बहिष्कार करो लोक