ETV Bharat / state

कोविड-19: नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद इन्दु गोस्वामी SDM को सौंपी राशन की 180 किटें

author img

By

Published : Mar 30, 2020, 11:47 PM IST

इन्दु गोस्वामी ने अपील करते हुए कहा जो समाजसेवी संस्थाए और समाजसेवी किसी प्रकार से लोगों की सहायता करने चाहते हैं तो वह प्रशासन के माध्यम से करे, ताकि प्रशासन ने जो टीमें बनाई हैं उनके माध्यम से जरूरतमंद लोगों के पास सहायता पहुंच सके. उसी कड़ी में आज 180 किटें प्रशासन को सौंपी गई हैं.

palampur latest news, पालमपुर लेटेस्ट न्यूज
नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद इन्दु गोस्वामी SDM को सौंपी राशन की 180 किटें

पालमपुर: नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद इन्दु गोस्वामी ने स्थानीय लोगों व समाजसेवियों की और से एकत्रित राशन की 180 किटें पालमपुर के एसडीएम धर्मेश रमोत्रा को जरूरतमंदों को देने के लिए आइमा पंचायत में सौंपी.

palampur latest news, पालमपुर लेटेस्ट न्यूज
नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद इन्दु गोस्वामी SDM को सौंपी राशन की 180 किटें

एसडीएम धर्मेश रमोत्रा ने कहा कि इन किटों को जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा. एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई किसी की सहायता करना चाहता है तो वह प्रशासन के माध्यम से करे. इस मौके पर इन्दु गोस्वामी ने कहा कि पालमपुर के बहुत से क्षेत्रों से खाद्य सामग्री की मांग आ रही है खासकर प्रवासी मजूदरों की. वहीं, पार्टी स्तर पर भी पंचायत के गरीब लोगों की सहायता की जा रही है.

वीडियो.

इन्दु गोस्वामी ने अपील करते हुए कहा जो समाजसेवी संस्थाए और समाजसेवी किसी प्रकार से लोगों की सहायता करने चाहते हैं तो वह प्रशासन के माध्यम से करे, ताकि प्रशासन ने जो टीमें बनाई हैं उनके माध्यम से जरूरतमंद लोगों के पास सहायता पहुंच सके. उसी कड़ी में आज 180 किटें प्रशासन को सौंपी गई हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में मौसम का बदलेगा मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पालमपुर: नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद इन्दु गोस्वामी ने स्थानीय लोगों व समाजसेवियों की और से एकत्रित राशन की 180 किटें पालमपुर के एसडीएम धर्मेश रमोत्रा को जरूरतमंदों को देने के लिए आइमा पंचायत में सौंपी.

palampur latest news, पालमपुर लेटेस्ट न्यूज
नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद इन्दु गोस्वामी SDM को सौंपी राशन की 180 किटें

एसडीएम धर्मेश रमोत्रा ने कहा कि इन किटों को जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा. एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई किसी की सहायता करना चाहता है तो वह प्रशासन के माध्यम से करे. इस मौके पर इन्दु गोस्वामी ने कहा कि पालमपुर के बहुत से क्षेत्रों से खाद्य सामग्री की मांग आ रही है खासकर प्रवासी मजूदरों की. वहीं, पार्टी स्तर पर भी पंचायत के गरीब लोगों की सहायता की जा रही है.

वीडियो.

इन्दु गोस्वामी ने अपील करते हुए कहा जो समाजसेवी संस्थाए और समाजसेवी किसी प्रकार से लोगों की सहायता करने चाहते हैं तो वह प्रशासन के माध्यम से करे, ताकि प्रशासन ने जो टीमें बनाई हैं उनके माध्यम से जरूरतमंद लोगों के पास सहायता पहुंच सके. उसी कड़ी में आज 180 किटें प्रशासन को सौंपी गई हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में मौसम का बदलेगा मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.