पालमपुर: नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद इन्दु गोस्वामी ने स्थानीय लोगों व समाजसेवियों की और से एकत्रित राशन की 180 किटें पालमपुर के एसडीएम धर्मेश रमोत्रा को जरूरतमंदों को देने के लिए आइमा पंचायत में सौंपी.
एसडीएम धर्मेश रमोत्रा ने कहा कि इन किटों को जरूरतमंद लोगों को दिया जाएगा. एसडीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई किसी की सहायता करना चाहता है तो वह प्रशासन के माध्यम से करे. इस मौके पर इन्दु गोस्वामी ने कहा कि पालमपुर के बहुत से क्षेत्रों से खाद्य सामग्री की मांग आ रही है खासकर प्रवासी मजूदरों की. वहीं, पार्टी स्तर पर भी पंचायत के गरीब लोगों की सहायता की जा रही है.
इन्दु गोस्वामी ने अपील करते हुए कहा जो समाजसेवी संस्थाए और समाजसेवी किसी प्रकार से लोगों की सहायता करने चाहते हैं तो वह प्रशासन के माध्यम से करे, ताकि प्रशासन ने जो टीमें बनाई हैं उनके माध्यम से जरूरतमंद लोगों के पास सहायता पहुंच सके. उसी कड़ी में आज 180 किटें प्रशासन को सौंपी गई हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में मौसम का बदलेगा मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट