हमीरपुर: जिला हमीरपुर के तहत गुड़िया हेल्पलाइन और महिला थाने की कार्य प्रणाली पर एक महिला ने सवाल खड़े किए हैं. आरोप है कि गुड़िया हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने पर भी उसे कोई मदद नहीं मिली. जानकारी के अनुसार महिला बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं की रहने वाली है. उसकी शादी अप्रैल 2019 में हमीरपुर के गांव बोहणी के रहने वाले एक युवक के साथ हुई है. महिला का पति दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता है, जबकि नवविवाहिता अपने ससुराल में रहती है.
महिला के पिता अमीचंद ने लिखित शिकायत में कहा कि ससुराल पक्ष ने शादी के बाद से ही उसकी बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी थी. इसकी शिकायत पहले बिलासपुर थाने में भी दर्ज करवाई गई है, लेकिन दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद वो दोबारा बोहणी आ गई.
महिला की माता अनीता देवी ने कहा कि शुक्रवार को ससुराल पक्ष ने फिर से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद महिला ने गुड़िया हेल्पलाइन 1515 पर फोन किया, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद हमीरपुर महिला थाना में संपर्क किया गया, लेकिन मदद करने के बजाय उसे थाने में बुलाया गया.
उन्होंने कहा कि महिला थाना के स्टाफ ने भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया है. उन्होंने सरकार और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.
उधर, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है. सास का आरोप है कि बहू ने उस पर गर्म पानी फेंका. घरेलू हिंसा का मामला महिला एवं बाल विकास विभाग को भेज दिया है. वहीं, विवाहिता ने बयान दिया है कि वह बिलासपुर थाना में ही इस मामले में केस दर्ज करवाना चाहती हैं.