हमीरपुर: भाजपा के गढ़ हमीरपुर में कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं की गल गलबहियां हुई. सुजालपुर से विधायक राजेंद्र राणा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू कार्यकर्ता सम्मेलन में एक दूसरे के गले लगते नजर आए. दोनों दिग्गजों का यह मिलन चर्चा का विषय बना रहा.
चर्चा यह भी रही क्या ये मिलन भी उसी तरह का है जिस तरह से पंडित सुखराम और वीरभद्र का हुआ था. दोनों की गलबहियों को लेकर जब सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राजेंद्र राणा से तो उनका कभी मनमुटाव था ही नहीं. सुक्खू ने कहा कि उनका राजेंद्र राणा से तो कभी विरोध ही नहीं था.
हालांकि, ये सच्चाई भी किसी से छुपी नहीं है कि राजेंद्र राणा वीरभद्र सिंह के गुट के माने जाते हैं. वहीं, वीरभद्र सिंह और सुखविंदर सिंह सुक्खू में लंबे समय से तकरार चली हुई है.
बता दें कि वीरभद्र सिंह पिछले कई साल से सुखविंदर सिंह सुक्खू पर उनके प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भी जुबानी हमले बोल चुके हैं. दोनों कांग्रेसी दिग्गजों में 36 का आंकड़ा है. एक दूसरे को तंज कसने से दोनों दिग्गज कभी नहीं चूकते. राजेंद्र राणा को वीरभद्र सिंह के गुट का माना जाता है. जिस कारण राजेंद्र राणा के सुखविंदर सिंह सुक्खू का गले मिलना सम्मेलन में चर्चा का विषय बना रहा.