बिलासपुर: जिला बिलासपुर में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाले मामला सामने आया है. यहां थाना बरमाणा के तहत आने वाले मलोखर के पास पुलिस को एक नवजात बच्ची मिली है. ये बच्ची शिमला-मंडी वाया मलोखर सड़क पर चढ़ाऊ के पास एक कपड़े में लिपटी हुई मिली है.
किसी ने इस बच्ची को सड़क के साथ लगती पगडंडी पर रख दिया था. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद खारसी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और नवजात को अपने कब्जे में लेकर लोगाें के ब्यान कलमबद्ध किए. इसके बाद पुलिस बच्ची को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया. जहां पर बच्ची की हालत ठीक बताई जा रही है. नवजात को 48 घंटे अस्पताल में चिकित्सकाें की निगरानी में रखा है.
वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस मलोखर चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है. इसके अतिरिक्त पुलिस ने आशा वर्कर और आंगनबाड़ी वर्करों से क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की डिटेल मांगी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि 4-5 दिन में क्षेत्र में कितने बच्चे पैदा हुए हैं.
बरमाणा में मिले नवजात का नहीं लग पाया पता
जानकारी के अनुसार इससे पहले बरमाणा थाना के तहत गुग्गा-भटेड़ के पास गत 30 सितम्बर को एक नवजात घर की सीढ़ियों पर मिला था. इस नवजात बच्चे को साथ लगते घर के मालिक ने उस समय देखा था, जब वो घर की छत पर पानी की टंकी भर रहा था. उसने तुरंत नवजात बच्चे को उठाकर पुलिस को सूचित किया था. इस नवजात को भी चिकित्सकों की निगरानी में रखने के बाद पुलिस ने महिला एवं बाल कल्याण विभाग के माध्यम से शिशु निकेतन शिमला भेजा था. इस मामले में भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं. पुलिस इस बच्चे की माता को नहीं ढूंड पाई है.
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि, 'चढ़ाऊ में एक नवजात बच्ची मिली है. इसको क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. पुलिस द्वारा मलोखर में लगे सीसीटीवी कैमरोें की फुटेज को निकालकर खंगाला जा रहा है. जल्द की इस बच्ची की माता का पता लगा लिया जाएगा. इस संबंध में महिला एवं बाल कल्याण विकास विभाग को सूचना दे दी गई है.'
ये भी पढ़ें: HRTC हमीरपुर डिवीजन कमाई के मामले में बना नंबर 1, साल 2024 में ₹12.36 करोड़ से अधिक का आय में हुआ इजाफा