ETV Bharat / state

लाहौल-मनाली के पर्यटन स्थलों में उमड़ी सैलानियों की भीड़, कल तक बर्फबारी की संभावना - TOURISTS IN LAHAUL AND MANALI

मनाली-लाहौल की वादियां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गई हैं. बीते दिन भी 800 से अधिक पर्यटक वाहन अटल टनल रोहतांग पहुंचे.

बर्फ के बीच आनंद लेते पर्यटक
बर्फ के बीच आनंद लेते पर्यटक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 7:52 PM IST

कुल्लू: बर्फ से ढकी मनाली व लाहौल की वादियां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गई हैं. इन दिनों सैलानी सोलंगनाला की खूबसूरत वादियों को निहारने के साथ-साथ 9.2 किलोमीटर लंबी अटल टनल से होकर लाहौल पहुंच रहे हैं. अटल टनल रोहतांग अभी 4X4 वाहनों के लिए ही बहाल हुई है.

लाहौल के नॉर्थ पोर्टल के जंखर फ्लोंग और सिस्सू में सैलानियों की चहलकदमी बढ़ गई है. साथ ही पर्यटक सोलंग नाला और हामटा की वादियों में भी दस्तक दे रहे हैं, जिसके चलते पर्यटकों ने बादलों से ढकी लाहौल की वादियों पर साहसिक गतिविधियों का जमकर लुत्फ उठाया. बीते दिन भी 800 से अधिक पर्यटक वाहन अटल टनल रोहतांग पहुंचे. लाहौल के पर्यटन कारोबारी टशी, तेंजिन, राहुल ने बताया कि, 'पर्यटकों ने नार्थ पोर्टल में ट्यूब स्लाइडिंग के साथ स्कीइंग, जिपलाइन, एटीवी ड्राइव का मजा लिया. लाहौल घाटी में शनिवार को भी बादल छाए रहे, जिससे अब हिमपात की उम्मीद बढ़ गई है. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि, 'शनिवार को अटल टनल सैलानियों के लिए खुली रही. घाटी में बादल छाए हैं, जिससे हिमपात की संभावना बढ़ी है. ऐसे में अटल टनल की ओर वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी.'

कुल्लू और लाहौल घाटी में अब मौसम ने करवट बदल ली है. रोहतांग सहित शिंकुला, कुंजम, बारालाचा दर्रे में हल्के हिमपात का क्रम शुरू हो गया है. वहीं, लाहौल, कुल्लू, मनाली में बादल छाए हुए हैं, जिससे घाटी में भी हिमपात की उम्मीद बढ़ गई है. रोहतांग सहित शिंकुला, कुंजम और बारालाचा दर्रों में सर्दियों के चलते वाहनों की आवाजाही पहले ही बंद है. बीते दिन भी बादलों के बीच मनाली से दारचा तक छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू रही. वहीं, बीती शाम को रोहतांग सहित हनुमान टिब्बा, मकरवेद और शिकर वेद, इंद्रकिला, चंद्रखणी, हामटा धुंधी, भृगु व दशहोर की पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे. वहीं, रविवार से मनाली, लाहौल स्पीति समेत हिमाचल के कई क्षेत्रों में मौसम विभाग ने बर्फबारी की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें: शिमला के जाखू मंदिर में रॉबर्ट वाड्रा ने की पूजा, कहा- देश में धर्म पर न हो राजनीति

कुल्लू: बर्फ से ढकी मनाली व लाहौल की वादियां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गई हैं. इन दिनों सैलानी सोलंगनाला की खूबसूरत वादियों को निहारने के साथ-साथ 9.2 किलोमीटर लंबी अटल टनल से होकर लाहौल पहुंच रहे हैं. अटल टनल रोहतांग अभी 4X4 वाहनों के लिए ही बहाल हुई है.

लाहौल के नॉर्थ पोर्टल के जंखर फ्लोंग और सिस्सू में सैलानियों की चहलकदमी बढ़ गई है. साथ ही पर्यटक सोलंग नाला और हामटा की वादियों में भी दस्तक दे रहे हैं, जिसके चलते पर्यटकों ने बादलों से ढकी लाहौल की वादियों पर साहसिक गतिविधियों का जमकर लुत्फ उठाया. बीते दिन भी 800 से अधिक पर्यटक वाहन अटल टनल रोहतांग पहुंचे. लाहौल के पर्यटन कारोबारी टशी, तेंजिन, राहुल ने बताया कि, 'पर्यटकों ने नार्थ पोर्टल में ट्यूब स्लाइडिंग के साथ स्कीइंग, जिपलाइन, एटीवी ड्राइव का मजा लिया. लाहौल घाटी में शनिवार को भी बादल छाए रहे, जिससे अब हिमपात की उम्मीद बढ़ गई है. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि, 'शनिवार को अटल टनल सैलानियों के लिए खुली रही. घाटी में बादल छाए हैं, जिससे हिमपात की संभावना बढ़ी है. ऐसे में अटल टनल की ओर वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी.'

कुल्लू और लाहौल घाटी में अब मौसम ने करवट बदल ली है. रोहतांग सहित शिंकुला, कुंजम, बारालाचा दर्रे में हल्के हिमपात का क्रम शुरू हो गया है. वहीं, लाहौल, कुल्लू, मनाली में बादल छाए हुए हैं, जिससे घाटी में भी हिमपात की उम्मीद बढ़ गई है. रोहतांग सहित शिंकुला, कुंजम और बारालाचा दर्रों में सर्दियों के चलते वाहनों की आवाजाही पहले ही बंद है. बीते दिन भी बादलों के बीच मनाली से दारचा तक छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू रही. वहीं, बीती शाम को रोहतांग सहित हनुमान टिब्बा, मकरवेद और शिकर वेद, इंद्रकिला, चंद्रखणी, हामटा धुंधी, भृगु व दशहोर की पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे. वहीं, रविवार से मनाली, लाहौल स्पीति समेत हिमाचल के कई क्षेत्रों में मौसम विभाग ने बर्फबारी की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें: शिमला के जाखू मंदिर में रॉबर्ट वाड्रा ने की पूजा, कहा- देश में धर्म पर न हो राजनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.