सरकाघाट/ मंडी: व्यापार मंडल सरकाघाट ने निर्णय लिया है कि बाजार इस सप्ताह सुबह नौ बजे शाम पांच बजे तक ही खुला रहेगा. यह निर्णय कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है.
व्यापार मंडल ने सभी कारोबारियों से राय लेने के बाद यह निर्णय लिया है. निर्णय के मुताबिक सरकाघाट बाजार सुबह 9:00 से 5:00 तक खुला रहेगा और यह निर्णय एक सप्ताह के लिए लिया गया है. व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज बाबा ने बताया कि स्वास्थ्य, परिवार और व्यापार तभी ठीक रहेगा जब इस महामारी से निपटने के लिए अच्छे निर्णय लिए जाएंगे. सरकाघाट व्यापार मंडल हमेशा अपने व्यापारी भाइयों के साथ खड़ा है.
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में ही बजार और आस पास के इलाकों में कोरोना के कई मामले सामने आए हैं. ऐसे में यह भी देखा गया है कि कई लोग होम क्वारंटीन का सही रूप से पालन भी नहीं कर रहे हैं. कुछ लोग तो बाजार में भी घूम रहे हैं, ऐसे में खतरे को देखते हुए हमने दुकानों को खोलने का निर्णय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक तय किया है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सरकाघाट बाजार में ही कई मामले सामने आए हैं. ऐसे में कारोबारियों को भी इस बात का डर है कि अधिक भीड़ सभी के लिए घातक हो सकती है।