हमीरपुर: तकनीकी शिक्षा विभाग का कार्यभार संभालने के बाद तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा पहली बार तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर पहुंचे. तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर एसपी बंसल ने उनका स्वागत किया. पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया.
रामलाल मारकंडा ने तकनीकी शिक्षा विश्वविद्यालय हमीरपुर में लाखों की लागत से बने डाटा सेंटर और वेब स्टूडियो का उद्घाटन और पौधरोपण किया. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर भी उपस्थित रहे. तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि शनिवार को वह तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में वेब स्टूडियो और डाटा सेंटर का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. इस वेब स्टूडियो और डाटा सेंटर का छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा.
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में बना यह स्टूडियो पूरी तरह से अत्याधुनिक है. इसमें ई-क्लासरूम, रिकॉर्डिंग स्टूडियो की भी सुविधा है, जिससे विद्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से देश-विदेशों के विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ संवाद भी कर सकेंगे.
इसके अलावा यहां पर तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भी अपने लेक्चर को रिकॉर्ड कर सकेंगे. हाई स्पीड इंटरनेट के साथ जुड़े इस स्टूडियो से लाइव प्रसारण करने की सुविधा भी मिलेगी, जिससे मॉस लेवल पर विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा. इसके साथ ही डाटा सेंटर में विश्विद्यालय का 50 साल का शैक्षणिक-प्रशासनिक डाटा सुरक्षित रखा जा सकेगा.