ETV Bharat / state

शिमला कार्निवल में किंब चाट की धूम, खाने के बाद भूल नहीं पाएंगे स्वाद, हेल्थ बेनिफिट से भी है भरपूर - HIMACHAL KIMB CHAAT

शिमला कार्निवल में इन दिनों किंब चाट के स्टॉल पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है. ये चाट स्वाद और सेहत दोनों से भरपूर है.

शिमला कार्निवल में किंब चाट की धूम
शिमला कार्निवल में किंब चाट की धूम (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 5:51 PM IST

Updated : Jan 7, 2025, 7:15 PM IST

शिमला: हिमाचली धाम और पारंपरिक व्यंजन सिड्डू के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे. आज हम आपको हिमाचल के पौष्टिक फ्रूट किंब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सर्दियों में लगभग हर घर में बनाया जाता. हिमाचल के कई जिलों में किंब (खट्टा) को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. शिमला, मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर में जहां इसे किंब और गलगल कहा जाता है. वहीं, कांगड़ा और चंबा में इसे दडुंज खट्टा भी कहा जाता है. वहीं, अगर कोई किंब चाट का एक बार स्वाद चख ले तो वह खुद को किंब का दीवाना होने से नहीं रोक सकता है.

विंटर कार्निवल में किंब चाट की डिमांड

इन दिनों शिमला में विंटर कार्निवल चल रहा है. इस दौरान देश विदेश से पर्यटक रिज मैदान विंटर कार्निवल देखने आ रहे हैं और हिमाचल की संस्कृति और व्यंजन का आनंद ले रहे हैं. ऐसे में रिज मैदान आने वाले पर्यटकों को एक अनोखी जायकेदार और सेहत से भरपूर किंब चाट खाने का मौका मिल रहा है. वहीं, किंब चाट का स्वाद लोगों को अपना दीवाने हुए है. किंब चाट के स्टॉल पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. बाहरी राज्यों के लोग भी किंब के चटकारे लगाते हुए नजर आ रहे है.

शिमला कार्निवल में किंब चाट की धूम (ETV Bharat)

हिमाचल में हर घरों में बनता है ये खट्टा

सर्दियों में हिमाचल में लगभग हर घर में ये खट्टा बनाया जाता है. हिमाचल में लोग मीठी-मीठी धूप में बैठकर खट्टा बनाकर खाते है. शिमला विंटर कार्निवल फेस्टिवल फूड स्टॉल में भी किंब खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसको बनाने में सिलबट्टे पर पिसे गए नमक का इस्तेमाल किया जाता है. आम तौर पर जो मसाले हम इस्तेमाल करते है वो किंब बनाने में इस्तेमाल नहीं किए जाते. शिमला कार्निवाल के दौरान ऊना जिले के धर्मेंद्र ठाकुर ने किंब चाट का स्टॉल लगाया हुआ है. ऐसे में ईटीवी भारत संवाददाता श्रेया शर्मा ने न सिर्फ उनसे किंब चाट की रेसिपी को समझा, बल्कि इस चाट खाने के हेल्थ बेनिफिट के बारे में भी जाना.

किंब चाट के काउंटर पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़
किंब चाट के काउंटर पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़ (ETV Bharat)
किंब चाट
किंब चाट (ETV Bharat)

कैसे बनाई जाती है किंब चाट

सबसे पहले किंब का छिलका निकाल कर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा जाता है. उसके बाद किंब में सिलबट्टे पर पिसा हुआ नमक डालते है. साथ ही हरी चटनी और पुदीने की चटनी इसमें डाली जाती है. खट्टा मीठा स्वाद देने के लिए इसमें शक्कर या फिर गुड़ डाला जाता है. साथ ही सादा नमक, काला नमक, सेंधा नमक और काली मिर्च इसमें डाली जाती है. कुल मिलाकर मसालों के जादू से किंब चाट बेहद ही स्वादिष्ट बनता है.

किंब चाट विक्रेता धर्मेंद्र ठाकुर की दुकान
किंब चाट विक्रेता धर्मेंद्र ठाकुर की दुकान (ETV Bharat)
पर्यटकों को पसंद आ रही किंब चाट
पर्यटकों को पसंद आ रही किंब चाट (ETV Bharat)

किंब चाट काउंटर पर लगी भीड़

किंब चाट के स्टॉल पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की भीड़ लगी है और उनको ये चाट बेहद पसंद आ रहा है. यहां आने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि किंब चाट खाकर हमें अपने बचपन के दिन याद आ गए, जब सर्दियों के मौसम में पूरा परिवार एक साथ बैठता था और मीठी-मीठी धूप में एक साथ मिलकर सभी किंब चाट खाते थे.

चटकारे लेकर किंब चाट खाते सैलानी
चटकारे लेकर किंब चाट खाते सैलानी (ETV Bharat)
किंब चाट का लुत्फ लेती लड़कियां
किंब चाट का लुत्फ लेती लड़कियां (ETV Bharat)

किंब फ्रूट का हेल्थ बेनिफिट

आपको बता दें कि किंब नींबू जाति का ही एक फल है, जो खास तौर पर सर्दियों के मौसम में होता है. इसका आकार संतरे से बड़ा होता है. इसकी तासीर गर्म होती है और ये फल विटामिन सी से भरपूर होता है. सर्दियों में इस फल को खाने से कई लाभ भी होते हैं. हालांकि इसको खाने के बाद आधे घंटे तक पानी नहीं पीना चाहिए. अगर ज्यादा खट्टा या मिर्ची लगे तो शक्कर या गुड़ खा सकते है.

किंब फल सिर्फ हिमाचल में ही मिलता है.
किंब फल सिर्फ हिमाचल में ही मिलता है. (ETV Bharat)

सिट्रस फ्रूट्स में शामिल है किंब

पतंजलि की आयुर्वेदिक डॉक्टर प्रेनिका शर्मा ने कहा, "सिट्रस फ्रूट्स का सेवन करने से इम्युनिटी स्ट्रांग होती है और बीमारियों से बचाव होता है. सिट्रस फ्रूट दिल और दिमाग की सेहत को दुरुस्त रखते हैं. इसका सेवन करने से स्किन हेल्दी रहती है. किंब में विटामिन सी शामिल होता है. किंब फ्रूट फ्लेवोनोइड गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने और खराब कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने में मदद करता है. किंब खाने से सर्दी, जुकाम से निजात मिलता है.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान से आया 'काबुली वाला' नौजवान, साथ लाया सेहत का सामान

शिमला: हिमाचली धाम और पारंपरिक व्यंजन सिड्डू के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे. आज हम आपको हिमाचल के पौष्टिक फ्रूट किंब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सर्दियों में लगभग हर घर में बनाया जाता. हिमाचल के कई जिलों में किंब (खट्टा) को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. शिमला, मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर में जहां इसे किंब और गलगल कहा जाता है. वहीं, कांगड़ा और चंबा में इसे दडुंज खट्टा भी कहा जाता है. वहीं, अगर कोई किंब चाट का एक बार स्वाद चख ले तो वह खुद को किंब का दीवाना होने से नहीं रोक सकता है.

विंटर कार्निवल में किंब चाट की डिमांड

इन दिनों शिमला में विंटर कार्निवल चल रहा है. इस दौरान देश विदेश से पर्यटक रिज मैदान विंटर कार्निवल देखने आ रहे हैं और हिमाचल की संस्कृति और व्यंजन का आनंद ले रहे हैं. ऐसे में रिज मैदान आने वाले पर्यटकों को एक अनोखी जायकेदार और सेहत से भरपूर किंब चाट खाने का मौका मिल रहा है. वहीं, किंब चाट का स्वाद लोगों को अपना दीवाने हुए है. किंब चाट के स्टॉल पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. बाहरी राज्यों के लोग भी किंब के चटकारे लगाते हुए नजर आ रहे है.

शिमला कार्निवल में किंब चाट की धूम (ETV Bharat)

हिमाचल में हर घरों में बनता है ये खट्टा

सर्दियों में हिमाचल में लगभग हर घर में ये खट्टा बनाया जाता है. हिमाचल में लोग मीठी-मीठी धूप में बैठकर खट्टा बनाकर खाते है. शिमला विंटर कार्निवल फेस्टिवल फूड स्टॉल में भी किंब खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसको बनाने में सिलबट्टे पर पिसे गए नमक का इस्तेमाल किया जाता है. आम तौर पर जो मसाले हम इस्तेमाल करते है वो किंब बनाने में इस्तेमाल नहीं किए जाते. शिमला कार्निवाल के दौरान ऊना जिले के धर्मेंद्र ठाकुर ने किंब चाट का स्टॉल लगाया हुआ है. ऐसे में ईटीवी भारत संवाददाता श्रेया शर्मा ने न सिर्फ उनसे किंब चाट की रेसिपी को समझा, बल्कि इस चाट खाने के हेल्थ बेनिफिट के बारे में भी जाना.

किंब चाट के काउंटर पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़
किंब चाट के काउंटर पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़ (ETV Bharat)
किंब चाट
किंब चाट (ETV Bharat)

कैसे बनाई जाती है किंब चाट

सबसे पहले किंब का छिलका निकाल कर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा जाता है. उसके बाद किंब में सिलबट्टे पर पिसा हुआ नमक डालते है. साथ ही हरी चटनी और पुदीने की चटनी इसमें डाली जाती है. खट्टा मीठा स्वाद देने के लिए इसमें शक्कर या फिर गुड़ डाला जाता है. साथ ही सादा नमक, काला नमक, सेंधा नमक और काली मिर्च इसमें डाली जाती है. कुल मिलाकर मसालों के जादू से किंब चाट बेहद ही स्वादिष्ट बनता है.

किंब चाट विक्रेता धर्मेंद्र ठाकुर की दुकान
किंब चाट विक्रेता धर्मेंद्र ठाकुर की दुकान (ETV Bharat)
पर्यटकों को पसंद आ रही किंब चाट
पर्यटकों को पसंद आ रही किंब चाट (ETV Bharat)

किंब चाट काउंटर पर लगी भीड़

किंब चाट के स्टॉल पर बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की भीड़ लगी है और उनको ये चाट बेहद पसंद आ रहा है. यहां आने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि किंब चाट खाकर हमें अपने बचपन के दिन याद आ गए, जब सर्दियों के मौसम में पूरा परिवार एक साथ बैठता था और मीठी-मीठी धूप में एक साथ मिलकर सभी किंब चाट खाते थे.

चटकारे लेकर किंब चाट खाते सैलानी
चटकारे लेकर किंब चाट खाते सैलानी (ETV Bharat)
किंब चाट का लुत्फ लेती लड़कियां
किंब चाट का लुत्फ लेती लड़कियां (ETV Bharat)

किंब फ्रूट का हेल्थ बेनिफिट

आपको बता दें कि किंब नींबू जाति का ही एक फल है, जो खास तौर पर सर्दियों के मौसम में होता है. इसका आकार संतरे से बड़ा होता है. इसकी तासीर गर्म होती है और ये फल विटामिन सी से भरपूर होता है. सर्दियों में इस फल को खाने से कई लाभ भी होते हैं. हालांकि इसको खाने के बाद आधे घंटे तक पानी नहीं पीना चाहिए. अगर ज्यादा खट्टा या मिर्ची लगे तो शक्कर या गुड़ खा सकते है.

किंब फल सिर्फ हिमाचल में ही मिलता है.
किंब फल सिर्फ हिमाचल में ही मिलता है. (ETV Bharat)

सिट्रस फ्रूट्स में शामिल है किंब

पतंजलि की आयुर्वेदिक डॉक्टर प्रेनिका शर्मा ने कहा, "सिट्रस फ्रूट्स का सेवन करने से इम्युनिटी स्ट्रांग होती है और बीमारियों से बचाव होता है. सिट्रस फ्रूट दिल और दिमाग की सेहत को दुरुस्त रखते हैं. इसका सेवन करने से स्किन हेल्दी रहती है. किंब में विटामिन सी शामिल होता है. किंब फ्रूट फ्लेवोनोइड गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने और खराब कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने में मदद करता है. किंब खाने से सर्दी, जुकाम से निजात मिलता है.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान से आया 'काबुली वाला' नौजवान, साथ लाया सेहत का सामान

Last Updated : Jan 7, 2025, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.