भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत 2 अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं. पहले मामले में उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत बडैहर पुल के पास पैदल चल रहे एक व्यक्ति से 10 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र कुमार निवासी हमीरपुर बडैहर पुल पर पैदल जा रहा था. पुलिस ने उसे रोककर जब तलाशी ली तो उसके पास 10 बोतल अवैध शराब पकड़ी गई. वहीं उपमण्डल भोरंज के अतंर्गत रास्ता ढो में लड़ाई-झगड़े का मामले में भोरंज पुलिस में दर्ज करवाया गया है.
भोरंज थाना प्रभारी ने दी जानकारी
वहीं, इस बारे भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ सीआर चौधरी ने बताया बताया कि 2 अलग मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें एक मामला में अवैध 10 बोतल पकड़कर आरोपी के खिलाफ एक्ससाइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं, दूसरे मामला लड़ाई-झगड़े में 4 लोगों पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ेंः- बेकाबू कोरोना! सोमवार को 3 मौतें और 321 नए मामले आए सामने