हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर में बीते सोमवार को ड्रग ओवरडोज से स्टूडेंट की मौत के मामले के बाद अब कैंपस से दो जगहों से चरस बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार एनआईटी हमीरपुर में ड्रग ओवरडोज से स्टूडेंट की मौत के बाद कैंपस में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिस दौरान यह नशे की खेप बरामद की गई है. सदर थाना हमीरपुर पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 मामले दर्ज किए हैं.
हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईटी हमीरपुर में छानबीन के दौरान सुशील मिश्रा, निवासी उत्तर प्रदेश से 69.38 ग्राम चरस बरामद की गई है. वहीं, दूसरे मामले में सदर पुलिस ने कैंपस से 42.96 ग्राम चरस पकड़ी है. दूसरे मामले में हमीरपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने सोमवार देर रात तक एनआईटी के परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाए रखा, जिस दौरान कैंपस से पुलिस को चरस की बड़ी खेप बरामद हुई.
सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर हरीश गुलेरिया ने बताया कि एनआईटी हमीरपुर में दो अलग-अलग जगह पर चरस बरामद की गई है. एक मामले में उत्तर प्रदेश निवासी युवक पर केस दर्ज किया गया है. जबकि दूसरे मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.
गौरतलब है कि सोमवार सुबह बिलासपुर निवासी एमटेक फर्स्ट एयर का स्टूडेंट सुजल शर्मा हॉस्टल में मृत अवस्था में मिला था. सुजल शर्मा के पिता सुशील शर्मा ने उनके बेटे को नशा करवाने के आरोप लगाए थे. मामले में पुलिस ने एनआईटी हमीरपुर के दो स्टूडेंट और नशे के मुख्य सप्लायर और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं, अब एनआईटी हमीरपुर में दो जगह पर चरस मिलने से सनसनी निकल गई है. राष्ट्रीय स्तर के संस्थान में नशे की खेप मिलने से एनआईटी प्रबंधन पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: NIT Hamirpur Student Death: 'मां-बाप बच्चों की डिग्रियां लेने जाते हैं, मुझे बेटे की लाश के लिए आना पड़ा'