हमीरपुर पुलिस ने आग के हवाले की ढाई किलो चरस, 116 ग्राम हेरोइन और 468 ग्राम अन्य नशीले पदार्थ - हमीरपुर पुलिस ने नष्ट की नशे की खेप
हमीरपुर पुलिस ने ढाई किलोग्राम चरस, 116 ग्राम हेरोइन और 468 ग्राम अन्य नशीले पदार्थों को नष्ट किया है. हर 2 या 3 महीने बाद एनडीपीएस मामले में पकड़े गए नशीले पदार्थों को कोर्ट की अनुमति के साथ नष्ट किया जाता है.
हमीरपुर: पुलिस थाना हमीरपुर के कर्मचारियों ने शुक्रवार को लाखों रुपये की चरस और अन्य ड्रग्स सब्सटेंस को आग के हवाले कर नष्ट कर दिया. ये चरस और ड्रग सब्सटेंस पुलिस ने नाकेबंदी और गश्त के दौरान नशा तस्करों से बरामद किया था.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ढाई किलोग्राम चरस, 116 ग्राम हेरोइन और 468 ग्राम अन्य नशीले पदार्थों को नष्ट किया है. एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि हर 2 या 3 महीने बाद एनडीपीएस(NDPS) मामले में पकड़े गए नशीले पदार्थों को कोर्ट की अनुमति के साथ नष्ट किया जाता है. जिला पुलिस हमीरपुर ने पिछले दो से तीन महीनों में जिला पुलिस ने गश्त के दौरान जो भी नशीले पदार्थ और चरस बरामद की थी उसे शुक्रवार को नष्ट कर दिया.
एसपी हमीरपुर ने कहा कि पुलिस जिला पुलिस हमीरपुर लगातार मुस्तैदी के साथ नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पुलिस जगह-जगह गश्त कर नशे की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: चैलचौक में 1 किलो 126 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया तस्कर, जांच में जुटी पुलिस