ETV Bharat / state

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कई विभागों की ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - CM SUKHVINDER SINGH SUKHU MEETING

शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोक निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कई विभागों की ली समीक्षा बैठक
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कई विभागों की ली समीक्षा बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 10:39 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विकास कार्यों को गति देने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार प्रयासरत हैं. इसको लेकर वह सभी विभागों की समय-समय पर समीक्षा बैठक करते रहते हैं और विकास कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट लेते रहते हैं. इसी कड़ी में सीएम सुखविंदर ने आज शिमला में कई विभागों की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

हिमाचल प्रदेश में विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में कई विभागों की समीक्षा बैठक ली. सीएम सुक्खू ने लोक निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की विकासात्मक परियोजनाओं व निर्माण कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 80 फीसदी तक पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

इस दौरान सीएम सुक्खू ने लोक निर्माण विभाग को ‘टेंडर फार्म’ की फीस में युक्तिकरण करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विभागों की अन्य कई परियोजनाओं की भी जानकारी ली, जिसके बाद अधिकारियों को तय समय सीमा में इन परियोजनाओं को सिरे चढ़ाने को कहा गया है. ताकि प्रदेश की जनता को सरकार की इन परियोजनाओं का लाभ मिल सके.

स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई

वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी जिला के निवासी अविनाश जम्वाल को उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अविनाश जम्वाल ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. वह उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. अविनाश जम्वाल को इस चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज भी घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ें: वर्ष 2025 की चुनौती, इस साल पहले के मुकाबले आधी रह जाएगी आरडीजी, ₹3257 करोड़ से कैसे मिलेगा हिमाचल के खजाने को सुख

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विकास कार्यों को गति देने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार प्रयासरत हैं. इसको लेकर वह सभी विभागों की समय-समय पर समीक्षा बैठक करते रहते हैं और विकास कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट लेते रहते हैं. इसी कड़ी में सीएम सुखविंदर ने आज शिमला में कई विभागों की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

हिमाचल प्रदेश में विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में कई विभागों की समीक्षा बैठक ली. सीएम सुक्खू ने लोक निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की विकासात्मक परियोजनाओं व निर्माण कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 80 फीसदी तक पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

इस दौरान सीएम सुक्खू ने लोक निर्माण विभाग को ‘टेंडर फार्म’ की फीस में युक्तिकरण करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विभागों की अन्य कई परियोजनाओं की भी जानकारी ली, जिसके बाद अधिकारियों को तय समय सीमा में इन परियोजनाओं को सिरे चढ़ाने को कहा गया है. ताकि प्रदेश की जनता को सरकार की इन परियोजनाओं का लाभ मिल सके.

स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई

वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी जिला के निवासी अविनाश जम्वाल को उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अविनाश जम्वाल ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. वह उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. अविनाश जम्वाल को इस चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज भी घोषित किया गया है.

ये भी पढ़ें: वर्ष 2025 की चुनौती, इस साल पहले के मुकाबले आधी रह जाएगी आरडीजी, ₹3257 करोड़ से कैसे मिलेगा हिमाचल के खजाने को सुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.