ETV Bharat / state

सरकारी योजनाओं के नाम पर कॉल आए तो हो जाइए सावधान!, वरना बैंक अकाउंट हो सकता है खाली, साइबर क्रिमिनलों ने अपनाया नया तरीका

author img

By PTI

Published : Oct 25, 2023, 1:12 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 1:20 PM IST

अगर आपके फोन पर किसी सरकारी योजना को लेकर कोई कॉल आए और आपको इसका लाभ देने की बात करे तो सावधान हो जाइएगा. क्योंकि इन दिनों हमीरपुर में साइबर ठग प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नाम पर लोगों से ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...(Hamirpur administration alert over cyber fraud) ( Hamirpur government schemes fake call) (cyber fraud)

Hamirpur crime News
सरकारी योजनाओं के नाम पर फर्जी कॉल

हमीरपुर: इन दिनों साइबर क्रिमिनल ऑनलाइन ठगी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसे में अगर आपके पास भी सरकार योजना को लेकर कोई कॉल आए तो सावधान हो जाइएगा. क्योंकि अब साइबर ठगों ने ठगी के लिए एक नया हथकंडा अपनाया है. हमीरपुर में इन दिनों साइबर अपराधी आंगनबाडी कार्यकर्ता और सर्कल सुपरवाइजर्स को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नाम पर फजी कॉल कर लाभार्थियों का डिटेल्स निकाल रहे हैं. इसके बाद लाभार्थियों को फर्जी कॉल कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं.

हमीरपुर जिला प्रशासन ने लोगों को सरकारी योजनाओं के नाम पर आने वाले फर्जी कॉल से सावधान रहने की अपील की है. गौरतलब है कि हमीरपुर में इन दिनों लोगों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के संबंध में फर्जी कॉल से आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने लोगों से को अलर्ट किया है. क्योंकि कुछ असामाजिक तत्व योजना के नाम पर निर्दोष लोगों से धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह बिरला ने इसको लेकर सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सर्कल सुपरवाइजर्स सहित आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सरकार द्वारा महिलाओं को वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है. बलबीर सिंह बिरला ने बताया कि उन्हें कई शिकायतें मिली हैं कि कुछ असामाजिक तत्व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को फोन कर रहे हैं और लाभार्थियों के बारे में जानकारी निकालने के लिए खुद को विभाग के कर्मचारी बता रहे हैं. हमें ये भी जानकारी मिली है कि ये जालसाज सीधे लाभार्थियों को भी फोन कर रहे हैं. उन्होंने कहा वे एक लिंक के माध्यम से योजना की बकाया किस्तों का भुगतान करने की बात कहेंगे और जैसे ही कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है तो उसके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. बिरला ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: Una News: पत्नी ने भाइयों से साथ मिलकर पीटा पति, सास को भी किया घायल, मामला दर्ज

हमीरपुर: इन दिनों साइबर क्रिमिनल ऑनलाइन ठगी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसे में अगर आपके पास भी सरकार योजना को लेकर कोई कॉल आए तो सावधान हो जाइएगा. क्योंकि अब साइबर ठगों ने ठगी के लिए एक नया हथकंडा अपनाया है. हमीरपुर में इन दिनों साइबर अपराधी आंगनबाडी कार्यकर्ता और सर्कल सुपरवाइजर्स को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नाम पर फजी कॉल कर लाभार्थियों का डिटेल्स निकाल रहे हैं. इसके बाद लाभार्थियों को फर्जी कॉल कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं.

हमीरपुर जिला प्रशासन ने लोगों को सरकारी योजनाओं के नाम पर आने वाले फर्जी कॉल से सावधान रहने की अपील की है. गौरतलब है कि हमीरपुर में इन दिनों लोगों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के संबंध में फर्जी कॉल से आ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने लोगों से को अलर्ट किया है. क्योंकि कुछ असामाजिक तत्व योजना के नाम पर निर्दोष लोगों से धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बलबीर सिंह बिरला ने इसको लेकर सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सर्कल सुपरवाइजर्स सहित आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सरकार द्वारा महिलाओं को वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है. बलबीर सिंह बिरला ने बताया कि उन्हें कई शिकायतें मिली हैं कि कुछ असामाजिक तत्व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को फोन कर रहे हैं और लाभार्थियों के बारे में जानकारी निकालने के लिए खुद को विभाग के कर्मचारी बता रहे हैं. हमें ये भी जानकारी मिली है कि ये जालसाज सीधे लाभार्थियों को भी फोन कर रहे हैं. उन्होंने कहा वे एक लिंक के माध्यम से योजना की बकाया किस्तों का भुगतान करने की बात कहेंगे और जैसे ही कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है तो उसके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. बिरला ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: Una News: पत्नी ने भाइयों से साथ मिलकर पीटा पति, सास को भी किया घायल, मामला दर्ज

Last Updated : Oct 25, 2023, 1:20 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.