नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक 25 ओवर में 51 रन पर 4 विकेट खो दिए हैं. इस मैच में लंच से कुछ समय पहले एक हैरतअंगेज घटना देखने को मिली, जहां केएल राहुल का अंपायर ने नॉट आउट दिया लेकिन रिव्यू लिए जाने के बाद उन्हें आउट दे दिया गया. इससे राहुल समेत कमेंटेटर भी निराश नजर आए.
राहुल को आउट दिए जाने से कमेंटेटर भी हैरान
संजय मांजरेकर ने कहा, 'ये केएल राहुल के साथ अनफेयर है. वो अच्छा खेल रहे थे. अच्छे सेट लग रहे थे. उनका बल्ला जब पैड पर लगा तभी गेंद बल्ले के पास से निकली. मैं इस फैसले से नाखुश हूं. अंपायर ने जितना आसानी से फैसला दिया है. वो सोचने वाला था. मैं भी हैरान हूं'.
Matthew Hayden explaining the KL Rahul bat-pad scenario.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 22, 2024
- Unlucky, KL. 💔 pic.twitter.com/lf0UOWwmy8
पाकिस्तान के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और कमेंटेटर वसीम अकरम ने कहा कि, 'थर्ड अंपायर ने अंधेरे में तीर मारा है. उनका पैड लगा, बल्ला बाद में आया. अनलकी रहे केएल राहुल. दूसरे एंगल में बिल्कुल साफ होता है कि बल्ला पैड पर लगा है'.
INDIA 51/4 ON DAY 1 LUNCH.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 22, 2024
- An Aussie dominating session, but some tough luck for KL Rahul. Pant and Jurel at the crease! 🇮🇳 pic.twitter.com/cFHDvXkK9Z
इसके बाद संजय मांजरेकर ने कहा कि अगर बॉल पहले बल्ले पर लगी है तो उसके बाद बल्ला पैड पर लगा है लेकिन स्नाइको मीटर में दो एज या साउंड दिखने चाहिए थे लेकिन वहां एक ही दिखा. ऐसे में ये फैसला और सोच समझ कर लिया जाना चाहिए था.
Mark Nicholas said, " i don't see any conclusive evidence to overturn the on-field decision". pic.twitter.com/5dt3gPNHh7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 22, 2024
क्या था पूरा मामला
भारतीय टीम की पारी के 23वें ओवर की दूसरी गेंद मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल को डाली. इस गेंद पर ऑस्ट्रेलिया टीम ने कैच आउट की अपील की और मैदानी अंपायर ने राहुल को नॉ आउट दिया. इसके बाद पैट कमिंस ने रिव्यू लिया. रिव्यू में देखा गया जब बॉल बैट के पास से जा रही है तो एक शोर सुनाई दिया. लेकिन क्या यह बैट और पैड था? ये क्लियर नहीं हो पा रहा था.
Sanjay Manjrekar said " it was a poor supply of technology". pic.twitter.com/iFwIay2oeq
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 22, 2024
इस दौरान एक स्पाइक भी दिखाई दिया. राहुल कह रहे हैं कि बैट पैड से टकराया है. जो निश्चित रूप से हुआ था. स्पाइक को देखते हुए थर्ड अंपायर ने राहुल को आउट दे दिया. इसके बाद भारतीय बैटर राहुल निश्चित रूप से खुश नहीं हैं थे और मैदानी अंपायर से बात करते हुए मैदान से बाहर चले गए.
That's Lunch on Day 1 of the first #AUSvIND Test! #TeamIndia 51/4, with Rishabh Pant (10*) & Dhruv Jurel (4*) at the crease.
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
We will be back for the Second Session soon.
Scorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo pic.twitter.com/eMtj9MEJmX
कैसा रहा अब तक मैच का हाल
केएल राहुल ने भारत के लिए 74 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 26 रन बनाए. वो स्टार्क की गेंद पर एलेक्स कैरी के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट हुए. भारत के लिए पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल (0), देवदत्त पडिक्कल (0) विराट कोहली (5) रन बनाकर आउट हो गए. ऋषभ पंत (10) और ध्रुव जुरेल (4) नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं. लंच तक टीम इंडिया ने 51 रन बना लिए हैं.