ETV Bharat / sports

केएल राहुल के साथ नाइंसाफी! नॉट आउट होने के बावजूद थर्ड अंपायर ने दिया आउट, फूटा पाकिस्तानी दिग्गज का गुस्सा - KL RAHUL CONTROVERSIAL DISMISSAL

पर्थ टेस्ट मैच में केएल राहुल को विवादास्पद तरीके से आउट दे दिया गया. इसके बाद पाकिस्तान दिग्गज ने जमकर अंपायर की आलोचना की.

KL Rahul controversial dismissal
केएल राहुल और पैट कमिंस (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 22, 2024, 10:20 AM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक 25 ओवर में 51 रन पर 4 विकेट खो दिए हैं. इस मैच में लंच से कुछ समय पहले एक हैरतअंगेज घटना देखने को मिली, जहां केएल राहुल का अंपायर ने नॉट आउट दिया लेकिन रिव्यू लिए जाने के बाद उन्हें आउट दे दिया गया. इससे राहुल समेत कमेंटेटर भी निराश नजर आए.

राहुल को आउट दिए जाने से कमेंटेटर भी हैरान
संजय मांजरेकर ने कहा, 'ये केएल राहुल के साथ अनफेयर है. वो अच्छा खेल रहे थे. अच्छे सेट लग रहे थे. उनका बल्ला जब पैड पर लगा तभी गेंद बल्ले के पास से निकली. मैं इस फैसले से नाखुश हूं. अंपायर ने जितना आसानी से फैसला दिया है. वो सोचने वाला था. मैं भी हैरान हूं'.

पाकिस्तान के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और कमेंटेटर वसीम अकरम ने कहा कि, 'थर्ड अंपायर ने अंधेरे में तीर मारा है. उनका पैड लगा, बल्ला बाद में आया. अनलकी रहे केएल राहुल. दूसरे एंगल में बिल्कुल साफ होता है कि बल्ला पैड पर लगा है'.

इसके बाद संजय मांजरेकर ने कहा कि अगर बॉल पहले बल्ले पर लगी है तो उसके बाद बल्ला पैड पर लगा है लेकिन स्नाइको मीटर में दो एज या साउंड दिखने चाहिए थे लेकिन वहां एक ही दिखा. ऐसे में ये फैसला और सोच समझ कर लिया जाना चाहिए था.

क्या था पूरा मामला
भारतीय टीम की पारी के 23वें ओवर की दूसरी गेंद मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल को डाली. इस गेंद पर ऑस्ट्रेलिया टीम ने कैच आउट की अपील की और मैदानी अंपायर ने राहुल को नॉ आउट दिया. इसके बाद पैट कमिंस ने रिव्यू लिया. रिव्यू में देखा गया जब बॉल बैट के पास से जा रही है तो एक शोर सुनाई दिया. लेकिन क्या यह बैट और पैड था? ये क्लियर नहीं हो पा रहा था.

इस दौरान एक स्पाइक भी दिखाई दिया. राहुल कह रहे हैं कि बैट पैड से टकराया है. जो निश्चित रूप से हुआ था. स्पाइक को देखते हुए थर्ड अंपायर ने राहुल को आउट दे दिया. इसके बाद भारतीय बैटर राहुल निश्चित रूप से खुश नहीं हैं थे और मैदानी अंपायर से बात करते हुए मैदान से बाहर चले गए.

कैसा रहा अब तक मैच का हाल
केएल राहुल ने भारत के लिए 74 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 26 रन बनाए. वो स्टार्क की गेंद पर एलेक्स कैरी के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट हुए. भारत के लिए पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल (0), देवदत्त पडिक्कल (0) विराट कोहली (5) रन बनाकर आउट हो गए. ऋषभ पंत (10) और ध्रुव जुरेल (4) नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं. लंच तक टीम इंडिया ने 51 रन बना लिए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : अश्विन-जडेजा किस वजह से हुए प्लेइंग-11 से बाहर, जानें गिल की जगह क्यों मिला पडिक्कल को मौका

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक 25 ओवर में 51 रन पर 4 विकेट खो दिए हैं. इस मैच में लंच से कुछ समय पहले एक हैरतअंगेज घटना देखने को मिली, जहां केएल राहुल का अंपायर ने नॉट आउट दिया लेकिन रिव्यू लिए जाने के बाद उन्हें आउट दे दिया गया. इससे राहुल समेत कमेंटेटर भी निराश नजर आए.

राहुल को आउट दिए जाने से कमेंटेटर भी हैरान
संजय मांजरेकर ने कहा, 'ये केएल राहुल के साथ अनफेयर है. वो अच्छा खेल रहे थे. अच्छे सेट लग रहे थे. उनका बल्ला जब पैड पर लगा तभी गेंद बल्ले के पास से निकली. मैं इस फैसले से नाखुश हूं. अंपायर ने जितना आसानी से फैसला दिया है. वो सोचने वाला था. मैं भी हैरान हूं'.

पाकिस्तान के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और कमेंटेटर वसीम अकरम ने कहा कि, 'थर्ड अंपायर ने अंधेरे में तीर मारा है. उनका पैड लगा, बल्ला बाद में आया. अनलकी रहे केएल राहुल. दूसरे एंगल में बिल्कुल साफ होता है कि बल्ला पैड पर लगा है'.

इसके बाद संजय मांजरेकर ने कहा कि अगर बॉल पहले बल्ले पर लगी है तो उसके बाद बल्ला पैड पर लगा है लेकिन स्नाइको मीटर में दो एज या साउंड दिखने चाहिए थे लेकिन वहां एक ही दिखा. ऐसे में ये फैसला और सोच समझ कर लिया जाना चाहिए था.

क्या था पूरा मामला
भारतीय टीम की पारी के 23वें ओवर की दूसरी गेंद मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल को डाली. इस गेंद पर ऑस्ट्रेलिया टीम ने कैच आउट की अपील की और मैदानी अंपायर ने राहुल को नॉ आउट दिया. इसके बाद पैट कमिंस ने रिव्यू लिया. रिव्यू में देखा गया जब बॉल बैट के पास से जा रही है तो एक शोर सुनाई दिया. लेकिन क्या यह बैट और पैड था? ये क्लियर नहीं हो पा रहा था.

इस दौरान एक स्पाइक भी दिखाई दिया. राहुल कह रहे हैं कि बैट पैड से टकराया है. जो निश्चित रूप से हुआ था. स्पाइक को देखते हुए थर्ड अंपायर ने राहुल को आउट दे दिया. इसके बाद भारतीय बैटर राहुल निश्चित रूप से खुश नहीं हैं थे और मैदानी अंपायर से बात करते हुए मैदान से बाहर चले गए.

कैसा रहा अब तक मैच का हाल
केएल राहुल ने भारत के लिए 74 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 26 रन बनाए. वो स्टार्क की गेंद पर एलेक्स कैरी के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट हुए. भारत के लिए पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल (0), देवदत्त पडिक्कल (0) विराट कोहली (5) रन बनाकर आउट हो गए. ऋषभ पंत (10) और ध्रुव जुरेल (4) नाबाद क्रीज पर बने हुए हैं. लंच तक टीम इंडिया ने 51 रन बना लिए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : अश्विन-जडेजा किस वजह से हुए प्लेइंग-11 से बाहर, जानें गिल की जगह क्यों मिला पडिक्कल को मौका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.