ETV Bharat / entertainment

एआर रहमान-सायरा बानो के तलाक का मामला, वकील ने लोगों से की ये अपील

ए.आर. रहमान और सायरा बानो की वकील वंदना शाह ने तलाक के दौरान सभी से कपल की प्राइवेसी का सम्मान करने का आग्रह किया है.

AR Rahman Saira Banu
एआर रहमान-सायरा बानो और उनकी वकील वंदना (ANI-IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 22, 2024, 10:53 AM IST

हैदराबाद: देश के मशहूर सिंगर एआर रहमान और सायरा बानो अपने अलगाव के बाद सुर्खियों में छाए हुए. कपल की वकील वंदना शाह की ओर से एक के बाद एक बयान आ रहे हैं. हाल ही में वंदना ने ने सभी लोगों से कपल की प्राइवेसी को बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी ए.आर. रहमान और सायरा बानो की प्राइवेसी का सम्मान करें.

वंदना शाह ने आईएनएस के एक इंटरव्यू में कपल की प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'एआर रहमान और सायरा बानो का अब तक तालाक नहीं हुआ है. मैं दोनों का केस देख रही हूं. उनके अलग होने के बारे में मैं कुछ भी नहीं बता सकती लेकिन हां यह 29 साल की शादी है'.

उन्होंने कहा, 'हर शादी में उतार-चढ़ाव आना आम बात है. मैं समझ सकती हूं कि यह कपल के लिए एक कठिन फैसला है, लेकिन यह दोनों के आपसी सहमति से लिया गया फैसला है. इस समय परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाना चाहिए'.

वकील ने यह भी स्पष्ट किया कि एआर रहमान के तलाक का उनके बासिस्ट मोहिनी डे के अपने पति मार्क हार्टसच से अलग होने के फैसले से कोई लेना-देना नहीं है. एक मीडिया इंटरव्यू के हवाले से वकील ने कहा, 'इस मसले में मोहिनी डे से कोई लेना-देना नहीं है. सायरा और मिस्टर रहमान ने यह फैसला खुद लिया है'.

शादी के 29 सालों के बाद, सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का फैसला लिया है. एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद, दंपति ने पाया है कि तनाव और कुछ समस्याओं ने उनके बीच एक ऐसी परिस्थिति पैदा कर दी है, जिसका कोई उपाय नहीं. सायरा इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान जनता से गोपनीयता और समझदारी का अनुरोध किया है.

1995 में आर रहमान और सायरा बानो शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की दो बेटिया और एक बेटा है, जिसका नाम का नाम है, खतीजा रहीमा और अमीन रहमान. बीते मंगलवार को कपल ने अपने अलगाव की पुष्टि की थी.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: देश के मशहूर सिंगर एआर रहमान और सायरा बानो अपने अलगाव के बाद सुर्खियों में छाए हुए. कपल की वकील वंदना शाह की ओर से एक के बाद एक बयान आ रहे हैं. हाल ही में वंदना ने ने सभी लोगों से कपल की प्राइवेसी को बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी ए.आर. रहमान और सायरा बानो की प्राइवेसी का सम्मान करें.

वंदना शाह ने आईएनएस के एक इंटरव्यू में कपल की प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'एआर रहमान और सायरा बानो का अब तक तालाक नहीं हुआ है. मैं दोनों का केस देख रही हूं. उनके अलग होने के बारे में मैं कुछ भी नहीं बता सकती लेकिन हां यह 29 साल की शादी है'.

उन्होंने कहा, 'हर शादी में उतार-चढ़ाव आना आम बात है. मैं समझ सकती हूं कि यह कपल के लिए एक कठिन फैसला है, लेकिन यह दोनों के आपसी सहमति से लिया गया फैसला है. इस समय परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाना चाहिए'.

वकील ने यह भी स्पष्ट किया कि एआर रहमान के तलाक का उनके बासिस्ट मोहिनी डे के अपने पति मार्क हार्टसच से अलग होने के फैसले से कोई लेना-देना नहीं है. एक मीडिया इंटरव्यू के हवाले से वकील ने कहा, 'इस मसले में मोहिनी डे से कोई लेना-देना नहीं है. सायरा और मिस्टर रहमान ने यह फैसला खुद लिया है'.

शादी के 29 सालों के बाद, सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का फैसला लिया है. एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद, दंपति ने पाया है कि तनाव और कुछ समस्याओं ने उनके बीच एक ऐसी परिस्थिति पैदा कर दी है, जिसका कोई उपाय नहीं. सायरा इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान जनता से गोपनीयता और समझदारी का अनुरोध किया है.

1995 में आर रहमान और सायरा बानो शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की दो बेटिया और एक बेटा है, जिसका नाम का नाम है, खतीजा रहीमा और अमीन रहमान. बीते मंगलवार को कपल ने अपने अलगाव की पुष्टि की थी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.