हमीरपुर: कबाड़ के गोदाम में रात आग लगने से अफरा तफरी मच गई. कबाड़ में कितनी भीषण आग लगी थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अग्निकांड में दो स्कूटर समते पांच गाड़ियां जलकर राख हो गईं. आग्निकांड से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जी रही है. फिलहाल मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
जानकारी के अनुसार बुधवार रात को जिला हमीरपुर के एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. आगजनी में 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. गोदाम में रखी पांच गाड़ियां, दो स्कूटर, प्लास्टिक ड्रम, गत्ता, रद्दी समेत कई समान आग की चपेट में आ गए. घटना की भनक लगते ही लोग एकत्रित हो गए. इसके बाद फायर ब्रिगेड का सूचित किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में तेजी से फैल रही है ये भयानक बीमारी, जानें कैसे कर सकते हैं बचाव