ETV Bharat / state

प्राक्कलन समिति पहुंची हमीरपुर, जिले में जायका प्रोजेक्ट के कार्य को जांचा - hamirpur development works news

हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत पंजाली में प्राक्कलन समिति निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान समिति के सदस्यों ने विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया.

प्राक्कलन समिति
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 1:00 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश विधानसभा उप समिति की प्राक्कलन समिति ने हमीरपुर में जायका के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्राम पंचायत उखली में पर्यटन विभाग के कार्यालय का भी जायजा लिया गया.


समिति ने सभापति रमेश धवाला की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत पंजाली में प्रगतिशील किसान बीर सिंह की ओर से लगाई गई विभिन्न प्रकार की सब्जियों को देख कर उनकी सराहना की. उन्होंने बीर सिंह से सब्जी उत्पादन को लेकर विस्तार से बातचीत भी की.


समिति ने गांव में निर्मित एक संपर्क सड़क का भी निरीक्षण किया. इसके बाद समिति ग्राम पंचायत मझोग सुल्तानी में पहुंची, जहां उन्होंने बल्ला और छबोट के बीच एक नाले पर निर्मित की गई उठाऊ पेयजल योजना का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- सर्पदंश से महिला की मौत, परिजनों ने ऊना अस्पताल में किया हंगामा


बता दें कि यह पेयजल योजना विद्युत के अतिरिक्त सौर ऊर्जा से संचालित की जा रही है. इस पेयजल योजना से बल्ला राजपूतां तथा बल्ला घिरथां के गांवों को पेयजल की आपूर्ति की जाती है.

हमीरपुर: प्रदेश विधानसभा उप समिति की प्राक्कलन समिति ने हमीरपुर में जायका के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्राम पंचायत उखली में पर्यटन विभाग के कार्यालय का भी जायजा लिया गया.


समिति ने सभापति रमेश धवाला की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत पंजाली में प्रगतिशील किसान बीर सिंह की ओर से लगाई गई विभिन्न प्रकार की सब्जियों को देख कर उनकी सराहना की. उन्होंने बीर सिंह से सब्जी उत्पादन को लेकर विस्तार से बातचीत भी की.


समिति ने गांव में निर्मित एक संपर्क सड़क का भी निरीक्षण किया. इसके बाद समिति ग्राम पंचायत मझोग सुल्तानी में पहुंची, जहां उन्होंने बल्ला और छबोट के बीच एक नाले पर निर्मित की गई उठाऊ पेयजल योजना का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- सर्पदंश से महिला की मौत, परिजनों ने ऊना अस्पताल में किया हंगामा


बता दें कि यह पेयजल योजना विद्युत के अतिरिक्त सौर ऊर्जा से संचालित की जा रही है. इस पेयजल योजना से बल्ला राजपूतां तथा बल्ला घिरथां के गांवों को पेयजल की आपूर्ति की जाती है.

Intro:प्राक्कलन समिति पहुंची हमीरपुर, जिले में जायका प्रोजेक्ट के कार्य को जांचा
हमीरपुर.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा उप समिति की प्राक्कलन समिति ने सभापति रमेश धवाला की अध्यक्षता में जिला हमीरपुर में जायका के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान ग्राम पंचायत उखली में पर्यटन विभाग के कार्यालय का भी जायजा लिया गया। समिति ने इसके बाद ग्राम पंचायत पंजाली के गांव पंजाली में प्रगतिशील किसान बीर सिंह की ओर से लगाई गई विभिन्न प्रकार की सब्जियों को देखा तथा इसके लिए उनकी सराहना की। उन्होंने बीर सिंह से सब्जी उत्पादन को लेकर विस्तार से बातचीत भी की।
गांव तथा क्षेत्र में अन्य किसानों को भी इस व्यवसाय को अपनाने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस व्यवसाय को स्वरोजगार के रूप में अपनाकर इसमें निरंतरता तथा विस्तार करने को भी कहा। इस दौरान समिति ने गांव में निर्मित एक संपर्क सड़क का भी निरीक्षण किया। इसके उपरांत समिति ग्राम पंचायत मझोग सुलतानी में पहुंची, जहां उन्होंने बल्ला और छबोट के बीच एक नाले पर निर्मित की गई उठाऊ पेयजल योजना को भी जांचा। इस पेयजल योजना से बल्ला राजपूतां तथा बल्ला घिरथां के गांवों को पेयजल की आपूर्ति की जाती है। यह पेयजल योजना विद्युत के अतिरिक्त सौर ऊर्जा से संचालित की जा रही है। इस दौरान समिति के सदस्य के रूप में विधायक जगत सिंह नेगी, विनोद कुमार, राजेंद्र राणा समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इससे पहले जिला हमीरपुर की सीमा पर पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त रतन गौतम, एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल चौहान तथा कृषि उप निदेशक युद्धवीर सिंह पठानिया ने समिति के सभापति तथा सभी सदस्यों का स्वागत किया।


Body:vbn.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.