हमीरपुर: प्रदेश विधानसभा उप समिति की प्राक्कलन समिति ने हमीरपुर में जायका के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्राम पंचायत उखली में पर्यटन विभाग के कार्यालय का भी जायजा लिया गया.
समिति ने सभापति रमेश धवाला की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत पंजाली में प्रगतिशील किसान बीर सिंह की ओर से लगाई गई विभिन्न प्रकार की सब्जियों को देख कर उनकी सराहना की. उन्होंने बीर सिंह से सब्जी उत्पादन को लेकर विस्तार से बातचीत भी की.
समिति ने गांव में निर्मित एक संपर्क सड़क का भी निरीक्षण किया. इसके बाद समिति ग्राम पंचायत मझोग सुल्तानी में पहुंची, जहां उन्होंने बल्ला और छबोट के बीच एक नाले पर निर्मित की गई उठाऊ पेयजल योजना का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- सर्पदंश से महिला की मौत, परिजनों ने ऊना अस्पताल में किया हंगामा
बता दें कि यह पेयजल योजना विद्युत के अतिरिक्त सौर ऊर्जा से संचालित की जा रही है. इस पेयजल योजना से बल्ला राजपूतां तथा बल्ला घिरथां के गांवों को पेयजल की आपूर्ति की जाती है.