हमीरपुरः कोरोना वैक्सीन लगने के बाद सुजानपुर विधानसभा के सौड्ड गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रोमिला देवी की मौत के बाद अब जिला स्तर पर भी सीएमओ ने कमेटी का गठन कर दिया है. यह कमेटी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेगी.
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि यह बेहद ही दुखद घटना है. महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे मेडिकल कॉलेज टांडा में भर्ती कराया गया था. प्रोमिला देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज से आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में जांच के लिए कमेटी गठित की गई है. यह कमेटी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी.
हृदय रोग से ग्रसित थी महिला
आईजीएमसी शिमला में रविवार तड़के पांच बजे महिला ने दम तोड़ दिया. हालांकि इससे पहले महिला हृदय रोग से ग्रसित थी. बताया जा रहा है कि महिला को नर्वस वीकनेस की भी शिकायत थी. इसी के चलते वह अस्पताल आई थी. टांडा मेडिकल कॉलेज हुई जांच में महिला में जीबी सिंड्रोम की भी पुष्टि हुई थी.
ये भी पढ़ेंः मशरूम उत्पादन में देश का गौरव बना हिमाचल