ETV Bharat / state

भोरंज में बस किराया बढ़ोतरी को लेकर सीपीआईएम का विरोध, सरकार से की ये मांग - CPIM protest in Bhoranj

भोरंज में सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने बस किराया बढ़ाने को लेकर विरोध जताया. बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें किराए को कम करने की मांग सरकार से की गई. इसके अलावा मनरेगा में काम नहीं मिलने को लेकर भी नाराजगी जताई गई.

CPIM protest against increase in bus fare
सीपीआईएम का विरोध
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 9:35 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने बस्सी चौक से बीडीओ कार्यलय तक प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान बस किराया वृद्धि को वापस लेने की मांग की गई. वहीं, विरोध जताने के बाद बीडीओ का ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में बस किराया बढ़ाकर आम आदमी पर बोझ डाल दिया. साथ ही उन्होंने मनरेगा में काम न मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिल रहा और न ही न्यूनतम दिहाड़ी मिल रही है.

भाकपा(मार्क्सवादी) ने प्रदेश सरकार के 25 फीसदी बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया. जिला सचिव जोगिंद्र कुमार ने कहा कि जनता ऐसे समय में जब कोरोना महामारी से जूझ रही है. लोगों के रोजगार खत्म हो गए हैं. लोगों को अपना और अपने परिवार का पेट पालना मुश्किल हो गया है, ऐसे में सरकार ने किराया बढ़ाकर लोगों के साथ इस संकट के समय में रियायत देने के बजाया परेशान करने का काम किया है.

वीडियो

बता दें कि कोरोना संकट के चलते देश भर में करोड़ों लोगों का रोजगार चला गया है, जो लोग काम में लगे भी हैं उनके वेतन में भी कटौती की जा रही है. आय के साधन खत्म हो गए हैं और महंगाई आसमान छूने लगी है. ठीक इसी समय प्रदेश भाजपा सरकार ने 25 फीसदी बस किराया बढ़ाया. यह एक तरह से जनता पर आर्थिक हमला है. इस मौके पर सीटू के लगभग 40 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और किराया वृद्धि वापस लेने की मांग की.

ये भी पढ़ें : हमीरपुर की 7 पंचायतों के वार्डों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन: DC हमीरपुर

भोरंज/हमीरपुर: सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने बस्सी चौक से बीडीओ कार्यलय तक प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान बस किराया वृद्धि को वापस लेने की मांग की गई. वहीं, विरोध जताने के बाद बीडीओ का ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया गया कि प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में बस किराया बढ़ाकर आम आदमी पर बोझ डाल दिया. साथ ही उन्होंने मनरेगा में काम न मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिल रहा और न ही न्यूनतम दिहाड़ी मिल रही है.

भाकपा(मार्क्सवादी) ने प्रदेश सरकार के 25 फीसदी बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया. जिला सचिव जोगिंद्र कुमार ने कहा कि जनता ऐसे समय में जब कोरोना महामारी से जूझ रही है. लोगों के रोजगार खत्म हो गए हैं. लोगों को अपना और अपने परिवार का पेट पालना मुश्किल हो गया है, ऐसे में सरकार ने किराया बढ़ाकर लोगों के साथ इस संकट के समय में रियायत देने के बजाया परेशान करने का काम किया है.

वीडियो

बता दें कि कोरोना संकट के चलते देश भर में करोड़ों लोगों का रोजगार चला गया है, जो लोग काम में लगे भी हैं उनके वेतन में भी कटौती की जा रही है. आय के साधन खत्म हो गए हैं और महंगाई आसमान छूने लगी है. ठीक इसी समय प्रदेश भाजपा सरकार ने 25 फीसदी बस किराया बढ़ाया. यह एक तरह से जनता पर आर्थिक हमला है. इस मौके पर सीटू के लगभग 40 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और किराया वृद्धि वापस लेने की मांग की.

ये भी पढ़ें : हमीरपुर की 7 पंचायतों के वार्डों में बनाए गए कंटेनमेंट जोन: DC हमीरपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.