नई दिल्ली: नया साल शुरू होने में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. नए साल के साथ ही कुछ नए नियम भी आने वाले हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. इनमें कार की कीमतें, एलपीजी सिलेंडर की कीमतें, पेंशन नियम, अमेजन प्राइम मेंबरशिप, यूपीआई 123पे नियम और एफडी नियम शामिल हैं.
नए साल में इन नियमों में हो रहा बदलाव
- एलपीजी सिलेंडर की कीमतें- हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती हैं. हालांकि, पिछले कुछ महीनों से घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं, कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई है.
- कार की कीमतों में बढ़ोतरी- नए साल में कार खरीदना महंगा हो जाएगा. 1 जनवरी 2025 से मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, होंडा, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां वाहनों की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेंगी. कंपनियों ने इसका कारण प्रोडक्शन चार्ज में वृद्धि बताया है. इसलिए, अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको अधिक खर्च करना पड़ सकता है.
- पेंशन निकासी में बदलाव- नया साल पेंशन धारकों के लिए राहत लेकर आ रहा है. 1 जनवरी 2025 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशन निकासी के नियमों को आसान कर दिया है. अब पेंशनभोगी देश के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे. इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त सत्यापन की जरूरत नहीं होगी. यह सुविधा पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत है.
- अमेजन प्राइम मेंबरशिप के लिए नए नियम- Amazon Prime मेंबरशिप के नियमों में बदलाव की घोषणा की गई है, जो 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे. नए नियमों के तहत एक प्राइम अकाउंट से सिर्फ दो टीवी पर ही प्राइम वीडियो स्ट्रीम किया जा सकेगा. अगर कोई तीसरे टीवी पर प्राइम वीडियो देखना चाहता है तो उसे अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इससे पहले प्राइम मेंबर्स एक ही अकाउंट से पांच डिवाइस पर वीडियो स्ट्रीम कर सकते थे.
- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) नियम- RBI ने NBFC और HFC के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. नए नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे. इन बदलावों के तहत डिपॉजिट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ जरूरी प्रावधान किए गए हैं. इसमें जनता से डिपॉजिट लेना, लिक्विड एसेट का एक हिस्सा सुरक्षित रखना और डिपॉजिट का बीमा कराना जैसे बदलाव शामिल हैं.
- UPI 123Pay की नई ट्रांजैक्शन लिमिट- फीचर फोन यूजर्स के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से शुरू की गई UPI 123Pay सर्विस में ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ा दी गई है. पहले इस सर्विस के तहत अधिकतम 5,000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन किया जा सकता था, लेकिन अब यह लिमिट बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है. यह सुविधा 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगी.