सुजानपुर/ हमीरपुर: सीएम जयराम ठाकुर ने कैबिनेट में बदलाव को लेकर बड़ा बयान (Jairam visit to Sujanpur)दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में संभावनाएं बनी रहती है.भविष्य में बदलाव की संभावनाओं के सवाल और वर्तमान मंत्रिमंडल के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल को टालते हुए हुए सीएम ने कहा कि फिलहाल तो 4 राज्यों में भाजपा की जीत के लिए वह भाजपा हाईकमान को बधाई देना चाहते.
उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक राज्य में कांग्रेस की सरकार थी.वहां भी अब कांग्रेस नहीं रही. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जहां ,देश भर में कांग्रेस की सरकार दिखाई नहीं दे रही.वहीं, हिमाचल में भी अब लंबे समय तक कांग्रेस नहीं दिखेगी.
विधानसभा में के बाहर कर्मचारियों की चल रहे प्रदर्शनों मुख्यमंत्री के तेवर अब नरम नजर आए.जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों के लिए जो संभव हो सकता था वह सरकार की तरफ से किया गया . प्रदर्शन करने के लिए सभी को आजादी , लेकिन फिर भी प्रदेश की सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को समय समय पर माना है. कर्मचारियों की तरफ से सुझाव और आग्रह आते, उस पर विचार किया जाता है. वहीं, सरकार के मंत्रियों और नेताओं के आम आदमी पार्टी के संपर्क में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सच नहीं है.
ये भी पढ़ें :BREAKING: डॉ. सिकंदर कुमार जाएंगे हिमाचल से राज्यसभा