हमीरपुर: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जाहू में हवाई अड्डा न बनाने और ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन पर प्रदेश सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस सेवादल की तिरंगा यात्रा के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला की जयराम सरकार में अनदेखी हो रही है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकारों के कार्यकाल में प्रस्तावित सभी कामों को ठप कर दिया गया है. हमीरपुर रेलवे लाइन को लेकर भी स्पष्ट तौर से प्रदेश सरकार ने कोई भी खर्च करने से मना कर दिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह जहाजी मुख्यमंत्री हैं.