हमीरपुर: जिला हमीरपुर के पुलिस थाना भोरंज के तहत पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से 133.16 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. कोर्ट ने आरोपी को सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा है.
बता दें कि आरोपी से पहले भी पुलिस कई बार चरस एवं कई नशीले पदार्थ बरामद कर चुकी है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा की आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे सोमवार तक पुलिस रिमांड मिला है. उन्होंने कहा कि आरोपी से पहले भी चरस बरामद की जा चुकी है.
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी भोरंज कुलवंत सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गश्त करते हुए पट्टा में पहुंचे थे. गुप्त सूचना के आधार पर अश्वनी कुमार से 133.16 ग्राम चरस बरामद की गई.
ये भी पढ़ें: किन्नौर का पुरबनी झूला में चट्टानें गिरने से NH-5 फिर बंद, यात्री फंसे