हमीरपुर: चैत्र मेले के पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं ने उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बाकलनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में पहुंचकर शीश नवाया. श्रद्धालु बाबा बालकनाथ के जयकारे लगाते हुए मंदिर में पहुंचे. मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
वहीं, इस दौरान मंदिर परिसर में कोरोना वायरस का असर भी देखने को मिला. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था. यहां तक की श्रद्धालु भी मास्क लगाकर मंदिर परिसर पहुंचे थे.
वहीं, ऊना से बाबा अनूप अपने पांच हजार अनुयायियों सहित चैत्र मास के पहले दिन बाबा बाकलनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे. हाथ में प्रसाद और झंडा लिए भक्त बाबा के जयकारे लगा रहे थे. सुबह चार बजे से ही मंदिर में श्रद्धालु की लंबी- लंबी कतारे देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: फर्जी डिग्री मामला: कई राज्यों से जुड़े हैं फर्जी डिग्री के तार, जल्द हो सकते हैं नए खुलासे