ETV Bharat / state

हमीरपुर में देवर ने भाभी को पीट-पीट कर किया लहूलुहान, मामूली बात पर उपजा था विवाद - news update himachal

हमीरपुर जिला के चलोखर गांव में एक महिला ने अपने देवर को कमरे के अंदर चप्पल लाने से रोका तो उसने भाभी को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया. महिला थाना हमीरपुर में पहुंचकर महिला ने अपने देवर और देवरानी पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. चलोखर गांव निवासी महिला बीना देवी का कहना है कि उसके देवर और देवरानी उसके साथ अक्सर मारपीट करते हैं.

Case of assault
फोटो.
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 4:21 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर के चलोखर गांव में एक महिला ने अपने देवर को कमरे के अंदर चप्पल लाने से रोका तो उसने भाभी को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया. तैश में आकर देवर ने बर्तन उठाकर भाभी के मुंह पर मार दिया. जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटें लगी हैं.

देवर और देवरानी पर मारपीट के आरोप

बुधवार को महिला थाना हमीरपुर में पहुंचकर महिला ने अपने देवर और देवरानी पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. महिला के मायके वालों ने महिला थाना हमीरपुर में इस बाबत शिकायत सौंपी है. महिला का कहना है कि उसके ससुराल वाले उसके साथ अक्सर मारपीट करते हैं. पिछले दिनों भी उसके साथ मारपीट की गई और उसके देवर ने बर्तन उसके मुंह पर मार दिया, जिससे उसे काफी चोटें लगी हैं.

वीडियो.

ससुराल वालों ने रातभर की मारपीट

चलोखर गांव निवासी महिला बीना देवी का कहना है कि उसके देवर और देवरानी उसके साथ अक्सर मारपीट करते हैं. उसने अपने देवर को चप्पल के साथ कमरे में आने से मना किया तो उसके देवर ने उसके साथ मारपीट की. रात भर ससुराल वालों ने उसे तंग किया तथा मारपीट भी की. महिला ने मामले में निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई की मांग उठाई है.

महिला के चेहरे पर थे चोटों के निशान

आपको बता दें कि महिला के चेहरे पर चोटें स्पष्ट नजर आ रही थी. महिला की शिकायत के बाद महिला थाना हमीरपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि महिला थाना हमीरपुर में महिला द्वारा शिकायत सौंपी गई है. इस मामले में नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: IGMC के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट

हमीरपुरः जिला हमीरपुर के चलोखर गांव में एक महिला ने अपने देवर को कमरे के अंदर चप्पल लाने से रोका तो उसने भाभी को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया. तैश में आकर देवर ने बर्तन उठाकर भाभी के मुंह पर मार दिया. जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटें लगी हैं.

देवर और देवरानी पर मारपीट के आरोप

बुधवार को महिला थाना हमीरपुर में पहुंचकर महिला ने अपने देवर और देवरानी पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. महिला के मायके वालों ने महिला थाना हमीरपुर में इस बाबत शिकायत सौंपी है. महिला का कहना है कि उसके ससुराल वाले उसके साथ अक्सर मारपीट करते हैं. पिछले दिनों भी उसके साथ मारपीट की गई और उसके देवर ने बर्तन उसके मुंह पर मार दिया, जिससे उसे काफी चोटें लगी हैं.

वीडियो.

ससुराल वालों ने रातभर की मारपीट

चलोखर गांव निवासी महिला बीना देवी का कहना है कि उसके देवर और देवरानी उसके साथ अक्सर मारपीट करते हैं. उसने अपने देवर को चप्पल के साथ कमरे में आने से मना किया तो उसके देवर ने उसके साथ मारपीट की. रात भर ससुराल वालों ने उसे तंग किया तथा मारपीट भी की. महिला ने मामले में निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई की मांग उठाई है.

महिला के चेहरे पर थे चोटों के निशान

आपको बता दें कि महिला के चेहरे पर चोटें स्पष्ट नजर आ रही थी. महिला की शिकायत के बाद महिला थाना हमीरपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि महिला थाना हमीरपुर में महिला द्वारा शिकायत सौंपी गई है. इस मामले में नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: IGMC के प्रिंसिपल डॉ. रजनीश पठानिया कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट

Last Updated : Apr 21, 2021, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.