हमीरपुर: जिला के बड़सर उपमंडल में रोजगार कार्यालय को लंबा अरसा बीत जाने के बावजूद भी अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है. रोजगार कार्यालय लगभग 26 वर्षों से पंचायत भवन के एक कमरे में चल रहा है. इस कमरे की हालत भी ठीक नहीं है. स्थानीय लोगों ने रोजगार कार्यालय के लिए भवन निर्माण की मांग की है.
हालांकि क्षेत्र के लोगों ने कई बार रोजगार कार्यालय के लिए भवन निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन किराए के कमरे में ही बड़सर रोजगार कार्यालय चल रहा है. इस कमरे की हालत भी ठीक नहीं है. बरसात में थोड़ी सी बारिश होने पर कार्यालय की छत से पानी टपकने लगता है. रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज करवाने के लिए काफी संख्या में युवा पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है.
स्थानीय लोगों सहित कई युवाओं का कहना है कि रोजगार कार्यालय का अपना भवन होना जरूरी है. रोजगार कार्यालय इंचार्ज बड़सर संजीव कुमार ने कहा कि कार्यालय पंचायत के एक कमरे में चल रहा है. भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करवाने के बारे राजस्व विभाग को लिखा गया है. जिला रोजगार अधिकारी योगराज धीमान ने बताया कि रोजगार कार्यालय के भवन निर्माण को भूमि उपलब्ध नहीं हो पाई है, इस कारण भवन का निर्माण नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें- डल झील की ओर रवाना हुई दशनाम छड़ी, भरमौर में हुआ भव्य स्वागत