ETV Bharat / state

दशकों की मांग ने नहीं छोड़ा शांता कुमार का पीछा, चंबावासियों का सवाल कब बनेगा सिकरीधार सीमेंट प्लांट - congress

चंबा में शांता कुमार ने बीजेपी उम्मीदवार किशन कपूर के लिए की वोट की अपील. सीकरीधार सीमेंट प्लांट पर दिया बयान.

शांता कुमार, बीजेपी वरिष्ट नेता
author img

By

Published : May 3, 2019, 10:34 PM IST

चंबा: दिग्गज नेता शांता कुमार लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में फील्ड में पूरी तरह एक्टिव हैं. इन दिनों शांता चंबा में डटे हैं. भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर के लिए वोट की अपील के साथ शांता कुमार चंबावासियों के साथ किए गए वादों को पूरा करने का भी दावा कर रहे हैं.

शांता कुमार शुक्रवार को चुराह विधानसभा क्षेत्र के बखेतर और हियाद में जनसभाओं को संबोधित किया. शांता कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के विकास में अभूतपूर्व काम किया है. चुनावी राजनीति से अलविदा कह चुके शांता कुमार ने कहा कि उन्होंने राजनीति से सन्यास नहीं लिया है. वे राजनीति में रहेंगे लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगे.

शांता कुमार, बीजेपी वरिष्ट नेता

इस दौरान एक बार फिर सिकरीधार सीमेंट प्लांट शांता कुमार को याद दिलाया गया. इस पर शांता कुमार ने कहा कि चंबा में जल्द ही सीमेंट प्लांट बनाया जाएगा. किन्हीं अड़चनों के कारण सीमेंट प्लांट नहीं बन पाया था. जिसमें सड़क समेत अन्य समस्याएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिलासपुर और दाड़लाघाट में लगे सीमेंट प्लांट भी उनके मुख्यमंत्री रहते हुए लगाए गए हैं.

आपको बता दें कि वर्ष 1977 में शांता कुमार ने चंबा के सिकरीधार में सीमेंट प्लांट बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद चाहे विधानसभा चुनाव हो या विधानसभा चंबावासियों को इस प्लांट के सपने दिखाए गए और जल्द मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया जाता रहा, लेकिन आज दिन तक ये मांग पूरी नहीं हो पाई है. हर बार इस प्लांट को बनाने के लिए अड़चनों का हवाला दिया जाता रहा है.

चंबा: दिग्गज नेता शांता कुमार लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में फील्ड में पूरी तरह एक्टिव हैं. इन दिनों शांता चंबा में डटे हैं. भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर के लिए वोट की अपील के साथ शांता कुमार चंबावासियों के साथ किए गए वादों को पूरा करने का भी दावा कर रहे हैं.

शांता कुमार शुक्रवार को चुराह विधानसभा क्षेत्र के बखेतर और हियाद में जनसभाओं को संबोधित किया. शांता कुमार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश के विकास में अभूतपूर्व काम किया है. चुनावी राजनीति से अलविदा कह चुके शांता कुमार ने कहा कि उन्होंने राजनीति से सन्यास नहीं लिया है. वे राजनीति में रहेंगे लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगे.

शांता कुमार, बीजेपी वरिष्ट नेता

इस दौरान एक बार फिर सिकरीधार सीमेंट प्लांट शांता कुमार को याद दिलाया गया. इस पर शांता कुमार ने कहा कि चंबा में जल्द ही सीमेंट प्लांट बनाया जाएगा. किन्हीं अड़चनों के कारण सीमेंट प्लांट नहीं बन पाया था. जिसमें सड़क समेत अन्य समस्याएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिलासपुर और दाड़लाघाट में लगे सीमेंट प्लांट भी उनके मुख्यमंत्री रहते हुए लगाए गए हैं.

आपको बता दें कि वर्ष 1977 में शांता कुमार ने चंबा के सिकरीधार में सीमेंट प्लांट बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद चाहे विधानसभा चुनाव हो या विधानसभा चंबावासियों को इस प्लांट के सपने दिखाए गए और जल्द मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया जाता रहा, लेकिन आज दिन तक ये मांग पूरी नहीं हो पाई है. हर बार इस प्लांट को बनाने के लिए अड़चनों का हवाला दिया जाता रहा है.


हिमाचल प्रदेश में जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे सिय्सी पार्टियों का चुनाव प्रचार लगातार बढ़ता जा रहा हैं .आज चंबा कांगड़ा के सांसद एव भाजपा के बरिष्ठ नेता शांता कुमार आज चुराह विधान सभा क्षेत्र के बखेतर और हियाद पहुंचे जहाँ उन्होंने जनसभाओं को संबोधित किया उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों व्याखान किया और कहा की देश में सुदृढ़ सरकार हैं हालंकि शांता कुमार मंच पे भावुक भू हुए उन्होंने कहा की मैंने चुनावी राजनीति से संन्यास लिया हैं नाकि पार्टी की राजनीती से जब तक सांस हैं पार्टी के लिए काम करता रहूँगा ,हमने सिकरीधार सीमेंट प्लांट के लिए कम्पनियों को बुलाया हैं इस प्रोजेक्ट हम लगाएंगे इससे पहले प्रदेश में दो प्लांट मैंने लगाये हैं .किशन कपूर के लिए लोगों से वोट मांगे

क्या कहते हैं शांता कुमार
वही दूसरी और शान्त कुमार का कहना हैं की हमने चुनावी राजनीती से संन्यास लिया हैं मुझे वो लोग याद आते है जिन्होंने मेरे साथ कार्य किया हैं हम सिकरीधार सीमेंट प्लांट को लेकर बचानाब्ध हैं और इससे पहले प्रदेश में दो सीमेंट प्लांट भी मेरे मुख्यमंत्री रहते ल्फ्गे हैं .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.