चंबा: भरमौर के होली में बाढ़ से क्षतिग्रस्त बाजार की सड़क करीब डेढ़ वर्ष के बाद भी बन नहीं पाई है. इसके चलते होली बाजार के आधे हिस्से का संपर्क होली कट हुआ है. बाजार का एक हिस्सा अलग-थलग पड़ा हुआ है. लोगों के आने-जाने के लिए क्षतिग्रस्त सड़क के हिस्से में एक अस्थाई पुली बनाई गई है, लेकिन पुलिया के उपर से गुजरना खतरे से खाली नहीं है. वहीं, होली में आधा दर्जन मकान गिरने का खतरा बना हुआ है.
बता दें कि डेढ वर्ष पहले क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से नाले की जद में आकर सड़क का एक बड़ा हिस्सा गिर गया था. कई बार लोगों के शिकायत करने पर एक वर्ष यहां कंक्रीट वर्क शुरू हुआ, लेकिन इसके बाद भी अभी तक यहां क्रेट लगाने का काम शुरू नहीं हो पाया है. लोगों के गुजरने के लिए सड़क पर एक अस्थाई पुलिया बनाई गई है. बारिश होने पर सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से से सटे मकानों के गिरने का खतरा भी बढ़ जाता है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और सरकार की अनदेखी का खामियाजा लोगों का भुगतना पड़ रहा है. उनका कहना है कि होली में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान भी मामले को उठाया गया था, लेकिन इस पर गंभीरता से काम नहीं हो पाया है. हालात यह है कि बाजार के ऊपरी हिस्से के कारोबारियों का धंधा चैपट होने की कगार पर है. वहीं, सामान की ढुलाई में भी अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: ट्रक ऑपरेटरों को 15 लाख बीमा योजना के साथ जोड़ा, उपायुक्त ने किया शुभारंभ