ETV Bharat / state

HRTC की चलती बस के टायर में लगी आग, बड़ा हादसा होने से टला - चंबा से लंगेरा जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस

सोमवार को चंबा से लंगेरा जा रही हिमाचल की बस नंबर एचपी-73-2631 जैसे ही जवांस बाजार में पहुंची तो बस के अगले टायर में गर्मी के चलते आग लग गई. इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटनास्थल के निकट से गुजर रहे लोगों ने तुरंत गाड़ी को रुकवाया. बस में करीब 30 यात्री सवार थे.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 11:58 PM IST

चंबा: जिला चंबा से लंगेरा जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस में सोमवार सुबह दस बजे चलती बस में अचानक टायर में आग लग गई. इससे बस में सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार सोमवार को चंबा से लंगेरा जा रही हिमाचल की बस नंबर एचपी-73-2631 जैसे ही जवांस बाजार में पहुंची तो बस के अगले टायर में गर्मी के चलते आग लग गई. इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटनास्थल के निकट से गुजर रहे लोगों ने तुरंत गाड़ी को रुकवाया. बस में करीब 30 यात्री सवार थे.

वीडियो.

इसके बाद बस के आग लगे हिस्से में पानी डालकर आग को फैलने से रोका. बस के ड्राइवर ने कहा कि अगर तुरंत आग पर काबू नहीं पाया जाता तो डीजल की टंकी को भी आग लग सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.

चंबा: जिला चंबा से लंगेरा जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस में सोमवार सुबह दस बजे चलती बस में अचानक टायर में आग लग गई. इससे बस में सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार सोमवार को चंबा से लंगेरा जा रही हिमाचल की बस नंबर एचपी-73-2631 जैसे ही जवांस बाजार में पहुंची तो बस के अगले टायर में गर्मी के चलते आग लग गई. इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटनास्थल के निकट से गुजर रहे लोगों ने तुरंत गाड़ी को रुकवाया. बस में करीब 30 यात्री सवार थे.

वीडियो.

इसके बाद बस के आग लगे हिस्से में पानी डालकर आग को फैलने से रोका. बस के ड्राइवर ने कहा कि अगर तुरंत आग पर काबू नहीं पाया जाता तो डीजल की टंकी को भी आग लग सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.

Intro:बड़ा हादसा होने से टला:चलती बस के टायर में लगी आग

चम्बा से लंगेरा जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस में सोमवार सुबह दस बजे चलती बस मे  अचानक टायर मे  आग लग गई। इससे बस में सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहाँ से गुजर रहे सरदार मोहमद  ने बस को रुकवा कर सवारियों को बस से बाहर निकाला और आग बुझाई।

Body:जानकारी के अनुसार सोमवार  को चम्बा  से लंगेरा  जा रही हिमाचल की बस नंबर एचपी-73-2631 जैसे ही जवांस  बाजार मे पहुंची तो बस के अगले  टायर में गर्मी के चलते आग लग गई। इससे बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटनास्थल के निकट से गुजर रहे लोगो  ने तुरंत गाड़ी को रुकवाया  बस मे करीब 30यात्री सवार थे  एक राहगीर सरदार मोहमद निवासी  जवांस वहां से गुजर रहा थाConclusion:तो उन्होंने बस के टायर से धुआं निकलते देखा तो तुरंत बसको रुकवाया बस रुकवाई और सभी सवारियों को बाहर निकाला। इसके बाद बस के आग लगे हिस्से में पानी डालकर आग को फैलने से रोका।बस के ड्राइवर ने कहा कि अगर तुरंत आग पर काबू नहीं पाया जाता तो डीजल की टंकी को भी आग लग सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था

वहीँ दूसरी और स्थानीय सवारियों का कहना है की पथ परिबहन निगम खाटारा बसें भेजता हैं जिससे आज भी बस के टायर में आग लग गई थी , हम चाहते हैं की नै बसें भेजी जाए ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.