चंबा: जिला चंबा के अंतर्गत आने वाली सबसे खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी नए साल और क्रिसमस को लेकर पूरी तरह तैयार है. वहीं, दूसरी ओर पर्यटन विभाग ने भी सभी होटल कारोबारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं कि सीजन के दौरान पर्यटकों से अधिक रेट ना वसूले जाएं और जो पर्यटन विभाग ने रेट तय किए हैं. उसी के अनुसार होटल में सुविधा उपलव्ध करवाई जाए, ताकि होटल कारोबारियों सहित पर्यटकों को परेशानी ना हो सके.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में एक महीने में ई टैक्सी के लिए प्राप्त हुए 602 आवेदन, मंडी जिले से सबसे ज्यादा युवाओं ने किया अप्लाई
बता दें कि क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर काफी संख्या में सैलानी पर्यटन नगरी डलहौजी का रुख करते हैं. यही कारण है कि पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के आने को लेकर सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि सीजन के दौरान पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. वहीं, दूसरी और जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा का कहना है कि पर्यटन नगरी डलहौजी और खजियार में नए साल और क्रिसमस को लेकर पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी जिसको लेकर होटल कारोबारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सीजन के दौरान पर्यटकों से अधिक शुल्क ना वसूलें, क्योंकि पर्यटक अपनी खुशियां मनाने के लिए पहुंचते हैं ऐसे में किसी को कोई परेशानी ना हो सके.
जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा का कहना है कि हर साल लाखों की संख्या में सैलानी नए साल और क्रिसमस को बनाने के लिए डलहौजी पहुंचते हैं, इसलिए पर्यटकों से अधिक दाम न वसूले जाएं. इसको लेकर पर्यटन विभाग पूरी नजर बनाए हुए है और अगर किसी तरह की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों ने बेचा दूध, कांग्रेस की चुनावी गारंटी पर सुक्खू सरकार को घेरा