ETV Bharat / state

अब सेंटर को-ऑर्डिनेटर एप से परीक्षाओं को मॉनिटर करेगा शिक्षा बोर्ड, हर गतिविधि पर होगी नजर - HIMACHAL EDUCATION BOARD

हिमाचल शिक्षा बोर्ड सेंटर को-ऑर्डिनेटर एप से परीक्षाओं पर नजर रखेगा. स्कूलों में तैनात अधीक्षक-उप अधीक्षक परीक्षा की जानकारी तुरंत एप पर अपलोड करेंगे.

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 25, 2024, 9:40 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब सेंटर को-ऑर्डिनेटर एप के जरिए प्रदेश में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं पर नजर रखेगा. बोर्ड की इस एप के जरिये परीक्षा कब शुरू हुई और उसके खत्म होने तक की हर गतिविधि की बोर्ड इसके जरिए अपडेट लेगा. यूएमसी केस बनाने वाले पर्यवेक्षकों की कार्यप्रणाली का भी एप के माध्यम से निरीक्षण किया जाएगा.

एप में स्कूलों में परीक्षा के दौरान तैनात किए जाने वाले अधीक्षक-उप अधीक्षक परीक्षा की जानकारी उसी समय एप पर अपलोड करेंगे. बता दें एप के माध्यम से शिक्षा बोर्ड स्कूलों में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के अलावा अन्य आयोजनों पर भी नजर रखेगा. स्कूलों में कब परीक्षा शुरू हुई, कितने अभ्यर्थी परीक्षा हाल में पहुंचे और परीक्षार्थियों को कब उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्न पत्रों का आवंटन हुआ है, इसकी भी पूरी डिटेल ऐप पर रहेगी.

सेंटर को-ऑर्डिनेटर एप से परीक्षाओं को मॉनिटर करेगा शिक्षा बोर्ड (ETV BHARAT)

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव मेजर विशाल शर्मा ने इस बारे में जानाकरी देते हुए बताया कि, 'एप के माध्यम से किस स्कूल में कौन सा उड़न दस्ता पहुंचा है और उसकी कार्य प्रणाली किस प्रकार की है इसकी भी जानकारी एप पर रहेगी. साथ ही परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक किस आधार पर विद्यार्थियों के यूएमसी केस बना रहे हैं और किस प्रकार का सामान उनके यहां से बरामद हुआ है. इन सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. एप के शुरू होने के बाद बोर्ड प्रबंधन को परीक्षाओं से संबंधित डाटा एकत्रित करने में अधिक समय नहीं लगेगा. शिक्षा बोर्ड प्रबंधन आगामी शैक्षणिक सत्र में इस एप को शुरू करने जा रहा है.ऐप से परीक्षा और अन्य कार्यक्रमों की हर गतिविधि पर नजर रहेगी.'

ये भी पढ़ें: हिमाचल शिक्षा बोर्ड स्कूलों में तैयार करेगा मास्टर ट्रेनर, 60 शिक्षकों को दिया जा चुका है प्रशिक्षण

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब सेंटर को-ऑर्डिनेटर एप के जरिए प्रदेश में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं पर नजर रखेगा. बोर्ड की इस एप के जरिये परीक्षा कब शुरू हुई और उसके खत्म होने तक की हर गतिविधि की बोर्ड इसके जरिए अपडेट लेगा. यूएमसी केस बनाने वाले पर्यवेक्षकों की कार्यप्रणाली का भी एप के माध्यम से निरीक्षण किया जाएगा.

एप में स्कूलों में परीक्षा के दौरान तैनात किए जाने वाले अधीक्षक-उप अधीक्षक परीक्षा की जानकारी उसी समय एप पर अपलोड करेंगे. बता दें एप के माध्यम से शिक्षा बोर्ड स्कूलों में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के अलावा अन्य आयोजनों पर भी नजर रखेगा. स्कूलों में कब परीक्षा शुरू हुई, कितने अभ्यर्थी परीक्षा हाल में पहुंचे और परीक्षार्थियों को कब उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्न पत्रों का आवंटन हुआ है, इसकी भी पूरी डिटेल ऐप पर रहेगी.

सेंटर को-ऑर्डिनेटर एप से परीक्षाओं को मॉनिटर करेगा शिक्षा बोर्ड (ETV BHARAT)

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव मेजर विशाल शर्मा ने इस बारे में जानाकरी देते हुए बताया कि, 'एप के माध्यम से किस स्कूल में कौन सा उड़न दस्ता पहुंचा है और उसकी कार्य प्रणाली किस प्रकार की है इसकी भी जानकारी एप पर रहेगी. साथ ही परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक किस आधार पर विद्यार्थियों के यूएमसी केस बना रहे हैं और किस प्रकार का सामान उनके यहां से बरामद हुआ है. इन सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. एप के शुरू होने के बाद बोर्ड प्रबंधन को परीक्षाओं से संबंधित डाटा एकत्रित करने में अधिक समय नहीं लगेगा. शिक्षा बोर्ड प्रबंधन आगामी शैक्षणिक सत्र में इस एप को शुरू करने जा रहा है.ऐप से परीक्षा और अन्य कार्यक्रमों की हर गतिविधि पर नजर रहेगी.'

ये भी पढ़ें: हिमाचल शिक्षा बोर्ड स्कूलों में तैयार करेगा मास्टर ट्रेनर, 60 शिक्षकों को दिया जा चुका है प्रशिक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.