भरमौर/चंबा: उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत पूलन में बारिश ने कहर बरपाया है. मूसलाधार बारिश के चलते नाले में पांच मवेशी बह गए हैं. बारिश के पानी से गेहूं समेत अन्य तैयार फसलें तबाह हो गई है. बहरहाल पंचायत ने प्रशासन को सूचित कर नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.
बारिश का कहर
ग्राम पंचायत पूलन के आधा दर्जन गांवों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते आलू, मक्की और राजमाह की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं, खेतों में तैयार गेहूं की फसल भी तहस नहस हो गई है. ग्राम पंचायत पूलन की प्रधान अनीता कपूर ने बताया कि पंचायत में अधिकतर खेत ढलानदार हैं. नतीजन भारी बारिश के कारण खेतों में बड़ी नालियां बन गई. इस वजह से जमीन को काफी नुकसान पहुंचा है.
नाले में बहे पांच मवेशी
गांव पूलन, ठठान, सिरडी, मेहतर, पालन व सुप्पा में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. प्रधान ने बताया कि किसानों ने एक सप्ताह पूर्व ही आलू, मक्की व राजमाह की बिजाई की थी, जबकि तैयार हो रही गेहूं की फसल को लगभग तबाह कर दिया है. बारिश के कारण पंचायत में स्थित नाले में अचानक जलस्तर बढ़ने से पांच मवेशियों के बह जाने की ग्रामीणों ने सूचना दी है. किसानों की पूरी मेहनत पर मूसलाधार बारिश कहर बनकर बरसी है.
पंचायत प्रधान ने उठाई ये मांग
प्रधान अनीता कपूर ने प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही नुकासन के आंकलन के लिए राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों पर मौके पर भी भेजने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- APL उपभोक्ताओं को जून महीने से मिलेगा 11 किलो आटा, कोटे में 3 किलो की कमी