ETV Bharat / state

बर्फबारी में पांगी का चंबा से संपर्क कटा, साच पास की ओर न जाने की हिदायत - Chamba and Pangi

र रात साच-पास पर आठ से दस इंच तक ताजा हिमपात होने से मार्ग बंद हो गया है. ऐसे में प्रशासन की ओर से पर्यटक और आम लोगों को न जाने की हिदायत दी है.

बर्फबारी से चंबा पांगी का संपर्क कटा
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 8:03 PM IST

चंबा: पांगी घाटी को चंबा से जोड़ने वाले साच पास मार्ग आठ से दस इंच तक हिमपात हुआ. इससे पांगी घाटी को जाने वाला मार्ग बंद हो गया है. मार्ग बंद होने से अब वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई है.

ऐसे में प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लोगों को साच-पास की ओर न जाने हिदयात दी है. प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की कहा है कि हिमपात होने से उस ओर जाना खतरे से खाली नहीं है. चुराह उपमंडल के एसडीएम हेम चंद वर्मा ने कहा कि देर रात साच-पास पर आठ से दस इंच तक ताजा हिमपात होने से मार्ग बंद हो गया है. ऐसे में उस ओर कोई भी पर्यटक और आम लोग न जाए. उन्होंने कहा कि जब तक मार्ग नहीं खुलता है जब तक लोग एहतियात बरतें.

चंबा: पांगी घाटी को चंबा से जोड़ने वाले साच पास मार्ग आठ से दस इंच तक हिमपात हुआ. इससे पांगी घाटी को जाने वाला मार्ग बंद हो गया है. मार्ग बंद होने से अब वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई है.

ऐसे में प्रशासन ने एहतियात के तौर पर लोगों को साच-पास की ओर न जाने हिदयात दी है. प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की कहा है कि हिमपात होने से उस ओर जाना खतरे से खाली नहीं है. चुराह उपमंडल के एसडीएम हेम चंद वर्मा ने कहा कि देर रात साच-पास पर आठ से दस इंच तक ताजा हिमपात होने से मार्ग बंद हो गया है. ऐसे में उस ओर कोई भी पर्यटक और आम लोग न जाए. उन्होंने कहा कि जब तक मार्ग नहीं खुलता है जब तक लोग एहतियात बरतें.

वीडियो

ये भी पढ़ें: रामलीला के दौरान मुंह से आग निकालना पड़ा महंगा, लपटों में घिरा युवक

Intro:पांगी घाटी को जोड़ने वाला साच पास पे आठ से दस इंच बर्फबारी होने से ,चंबा पांगी का सम्पर्क कटा चुराह प्रशासन ने जारी किया अलर्ट बिना वजह सच पास की तरफ ना जाए पर्यटक और आम लोग

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में एक बार फिर सर्दी लौट आई है ,चंबा जिला के पांगी घाटी को जोड़ने वाले साच पास मार्ग पर आठ से दस इंच तक देर रात जमकर हिमपात हुआ जिससे पांगी घाटी को जाने वाला मार्ग बंद हो गया है ,मार्ग बंद होने से अब अबजाही पूरी तरह ठप्प हो गई है ऐसे में प्रशासन ने भी एहतियात के तौर साच पास की तरफ जाने वाले लोगों को ना जाने की हिदयात देते हुए कहा की पहले हिमपात होने से उस तरफ जाना खतरे से खाली नहीं है ऐसे में चुराह उपमंडल प्रशासन लोगोनोर खासकर पर्यटकों से अपील करता हैBody:की साच पास बंद होने से उस तरफ कोई भी व्यक्ति ओत पर्यटक ना जाए जब तक मार्ग बहल नहीं हो पाटा है ,Conclusion:वही दूसरी और चुराह उपमंडल के एसडीएम हेम चंद वर्मा का कहना है की देर रात साच पास पे आठ से दस इंच तक ताज़ा हिमपात होने से मार्ग बंद हो गया है ऐसे में उस तरफ कोई भी पर्यटक और आम लोग न जाए जब तक मार्ग नहीं खुलता है लोग एहतियात बरते ,लोगों और खास्कार पर्यटकों से अपील हैं ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.