ETV Bharat / state

11 बूथों को सम्मानित करेगी BJP, विस उपाध्यक्ष बोले- दो बूथों ने कांग्रेस मुक्त चुराह की पहली कील ठोकी - विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज

लोकसभा चुनाव 2019 में चुराह विधानसभा क्षेत्र के दो बूथों में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी. इसके अलावा नौ बूथ ऐसे भी थे जहां से कांग्रेस दहाई का आंकड़ा छूने में नाकामयाब रही. अब विधानसभा उपाध्यक्ष इन बूथों को सम्मानित करेंगे.

चुराह के 11 बूथों को सम्मानित करेगी BJP.
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 6:12 AM IST

चंबा: लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भाजपा चुराह विधानसभा क्षेत्र कई बूथों को सम्मानित करने जा रही है. बीजेपी ऐसे बूथों को सम्मानित करेगी, जहां कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई और जहां कांग्रेस दहाई का आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई.

वीडियो.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में दो बूथों में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी. इसके अलावा चुराह विधानसभा क्षेत्र के नौ बूथ ऐसे भी रहे जहां से कांग्रेस दहाई का आंकड़ा छूने में नाकामयाब रही. अब विधानसभा उपाध्यक्ष इन बूथों को सम्मानित करेंगे.

एक समय था जब चुराह हिमाचल प्रदेश का चुराह विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, लेकिन धीरे-धीरे कांग्रेस का ये किला बिखरने लगा. इस बार कांग्रेस को दो बूथों पर मिली जीरो से भाजपा अपनी पीठ थपथपा रही है और चुराह को मुक्त कांग्रेस कह रही है. विस उपाध्यक्ष हंसराज का कहना कि चुराह मुक्त कांग्रेस की ये पहली कील ठोकी गई है. बाकी 119 बूथों को भी कांग्रेस मुक्त किया जाएगा.

चंबा: लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भाजपा चुराह विधानसभा क्षेत्र कई बूथों को सम्मानित करने जा रही है. बीजेपी ऐसे बूथों को सम्मानित करेगी, जहां कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई और जहां कांग्रेस दहाई का आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई.

वीडियो.

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में दो बूथों में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी. इसके अलावा चुराह विधानसभा क्षेत्र के नौ बूथ ऐसे भी रहे जहां से कांग्रेस दहाई का आंकड़ा छूने में नाकामयाब रही. अब विधानसभा उपाध्यक्ष इन बूथों को सम्मानित करेंगे.

एक समय था जब चुराह हिमाचल प्रदेश का चुराह विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, लेकिन धीरे-धीरे कांग्रेस का ये किला बिखरने लगा. इस बार कांग्रेस को दो बूथों पर मिली जीरो से भाजपा अपनी पीठ थपथपा रही है और चुराह को मुक्त कांग्रेस कह रही है. विस उपाध्यक्ष हंसराज का कहना कि चुराह मुक्त कांग्रेस की ये पहली कील ठोकी गई है. बाकी 119 बूथों को भी कांग्रेस मुक्त किया जाएगा.

Intro:इसे भाजपा का गरूर कहें या नदानी ,चुराह मुक्त कांग्रेस देखने का सपने पाले हुए विस उपाध्यक्ष , लोक सभा चुनाव में दो बूथों पे कांग्रेस नही खोल सकी थी खाता ।

स्पेशल रिपोर्ट

इस खबर से सबंधित वीओ पैकेज स्टोरी मेल पे है ।

2014 लोक सभा चुनावों से भी प्रचंड जीत के साथ भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनावों में 303 सीटें लेकर सभी को चौका दिया ,ओर अपने दम पे सरकार बना ली , खेर कोई इसे मोदी मैजिक तो कोई इसे राष्ट्र हित की सरकार बताने लगा ,देश की सांसद मैं भाजपा के ही 303 सांसद बैठे हुए है उन सभी की जीत का श्रय शायद मोदी को हिंजाता होगा , इसी तरह का कुछ चम्बा कांगड़ा संसदीय सीट पे भी देखने को मिला चम्बा कांगड़ा संसदीय सीट से किशन कपूर एक लाख से अधिक लीड चम्बा से लेक्ट आये उसमे चुराह विधान सभा भी अपना योगदान देने में कामयाब रहा है ,यहां से भी 24,000 के करीब लीड मिली लेकिन अब शायद सत्ता पक्ष को इसका गरूर कहें या गफलत ,हो गई है ,चुराह ऐसा विधान सभा क्षेत्र रहा जहां कांग्रेस्स के दो बूथों मैं कांग्रेस अपना खाता भी नही खोल स्की इसके अलावा चुराह विधान सभा क्षेत्र के 9 बूथ ऐसे भी रहे जहां से कांग्रेस दहाई का आंकड़ा छूने मैं नाकामयाब रही ,उसी को अब भाजपा मुद्दा बनाकर वहां के बूथों को समानित करेगी ।


Body:कभी खुद दो सीटों से राजनीति की शुरुआत करने वाली पार्टी इस गुमान है कि जो आज वो है शयाफ काल कोई नही होगा ,एक समय था जब चुराह हिमाचल प्रदेश का एक मात्र ऐसा विधान सभा क्षेत्र था जहां कांग्रेस का गढ़ माना जाता था लेकिन धीरे धीरे ये किला टूटने लगा है , कांग्रेस को दो बूथों पे मिली जीरो से भाजपा अपनी पीठ थपथपा रही है ,ओर चुराह मुक्त कांग्रेस के सपने देखने लगी है ।


Conclusion:इन बूथों को विस् उपाध्यक्ष समानित करने की बात कर रहे उनका कहना हक की चुराह मुक्त कांग्रेस की ये पहली कील ठोकी गई है बाकी 119 बूथों को भी कांग्रेस मुक्त किया जाएगा लेकिन क्या भाजपा का ये सपना पूरा होता है या अधूरे सपने के साथ आगे बढ़ने का प्रयास भाजपा करेगी ये तो आने वाला वक्त बताएगा ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.