चंबा: मेडिकल कॉलेज चंबा में डॉक्टरों की कमी बढ़ती जा रही है. बीएमओ से सीएमओ के पद पर प्रमोशन मिलने के बाद भी डॉक्टर मेडिकल कॉलेज चंबा में नौकरी करने को तैयार नहीं. जिसके कारण लगातार डॉकटरों की घटती संख्य से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पालमपुर में तैनात बीएमओ को चंबा के क्षेत्रीय अस्पताल में सीएमओ के पद पर प्रमोशन दी गई थी. तय समयावधि में डॉक्टर ने ज्वाइन नहीं किया है. इससे पता चलता है कि डॉक्टर चंबा में नौकरी करने के इच्छुक नहीं हैं. जानकारी के अनुसार प्रदेश के चार अस्पतालों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद खाली चल रहे थे. यहां सरकार ने बीएमओ को पदोन्नति देकर सीएमओ के पद पर नियुक्ति दी है. प्रदेश के तीन अस्पतालों में बीएमओ ने सीएमओ के पद पर पदभार संभाल लिया है, लेकिन क्षेत्रीय अस्पताल चंबा के लिए जिस डॉक्टर का ऑर्डर हुए है, उन्होंने अभी तक पदभार नहीं संभाला है.
हालांकि सरकार के निर्देशानुसार संबंधित सीएमओ को दस दिनों के भीतर ज्वाइन करना था, लेकिन ऑर्डर के बाद बीस दिन से अधिक का समय हो चुका है. मगर अभी तक संबंधित डॉक्टर ने सीएमओ का पदभार नहीं संभाला है. इस वजह से चंबा में सीएमओ का पद खाली पड़ा है. मौजूदा समय में चंबा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनोद शर्मा कार्यकारी सीएमओ के रूप में वहां पर सेवाएं दे रहे हैं.
स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सरकार ने जिस बीएमओ के ऑर्डर किए थे. उन्हें दस दिनों के भीतर ज्वाइनिंग देनी थी. अगर उन्होंने ज्वाइन नहीं किया है तो उनकी प्रमोशन रद्द कर दी जाएगी. इसके बाद किसी दूसरे चिकित्सक को चंबा में सीएमओ के पद पर तैनात किया जाएगा.