चंबा: जिला मुख्यालय सहित उपमंडल स्तर पर अब लोगों को लोक, कला संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. जिला प्रशासन के आदेशानुसार इस दिशा में पग बढ़ाए गए हैं.
पूर्ण राज्यत्व दिवस की 50वीं जयंती के उपलक्ष्य पर सार्वजनिक स्थानों में भीति चित्रों को उकेरा जाएगा साथ ही लेखन का कार्य भी होगा. जिससे विदेशों व बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक चंबा की लोक, कला संस्कृति से रूबरू हो सके.
प्रचार-प्रसार में कोई कोई-कसर नहीं छोड़ी जा रही
उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि जिला की लोक, कला एवं संस्कृति के प्रचार-प्रसार में कोई कोई-कसर नहीं छोड़ी जा रही है. इसी के चलते 25 जनवरी 2021 को पूर्ण राज्यत्व दिवस की 50वीं जयंती के उपलक्ष्य पर जिला चंबा के मुख्यालय और उपमंडलों के सार्वजनिक स्थलों पर भीति चित्रों का चित्रांकन एवं लेखन किया जाएगा.
ऐसे करें पंजीकरण
जिला चंबा के समस्त इच्छुक कलाकार उक्त कार्य स्थलों पर कार्य करने लिए अपने उपमंडलाधिकारी कार्यालय में अपनी चित्रकारी का एक नमूना साथ ले जाकर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिन चित्रकारों ने अभी तक भाषा एवं संस्कृति विभाग चंबा रंगमहल में अपना पंजीकरण नहीं करवाया है वे अपने साथ स्वयं बनाए गए चित्र का एक नमूना और एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साथ में लाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.
इस नंबर पर करें संपर्क
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिला भाषा अधिकारी कार्यालय रंगमहल चंबा दूरभाष 01899-222752 पर संपर्क करें. जिला मुख्यालय सहित उपमंडल स्तर पर अब लोगों को लोक, कला संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.
जिला प्रशासन के आदेशानुसार इस दिशा में पग बढ़ाए गए हैं. पूर्ण राज्यत्व दिवस की 50वीं जयंती के उपलक्ष्य पर सार्वजनिक स्थानों में भीति चित्रों को उकेरा जाएगा.