ETV Bharat / state

शिमला में 'महाशिवरात्रि महोत्सव' का आगाज, मां पार्वती के हाथों में रचाई गई मेहंदी - राम मंदिर

शिमला में पांच दिवसीय शिवरात्रि उत्सव का भव्य आगाज मां पार्वती के हाथों में रचाई गई मेहंदी

author img

By

Published : Mar 1, 2019, 9:36 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में शुक्रवार को पांच दिवसीय शिवरात्रि उत्सव का भव्य आगाज किया है. इस उत्सव का आगाज शिमला के राम मंदिर में किया गया.

मेहंदी की रस्म अदायगी से शिव विवाह के उत्सव का आगाज किया गया. राम मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही मां पार्वती को योग्य वर देने की कामना मां दुर्गा से की गई जिसके बाद शिवजी से विवाह का प्रस्ताव मंजूर होने के बाद मां पार्वती को मेहंदी लगाने की रस्में पूरी की गईं.

शिमला में 'महाशिवरात्रि महोत्सव' का आगाज

इस दौरान महिलाओं ने यहां एकत्र हो कर ढोल की थाप पर जमकर डांस किया और फिर विवाह के गीत गाकर मां पार्वती के हाथों में मेहंदी लगाई गई. इसके बाद भस्म आरती का भी आयोजन मंदिर में किया गया.
यह पहली बार है कि राजधानी में शिवरात्रि पर सूद सभा की ओर से इस तरह के शिव विवाह का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले शिवरात्रि पर मात्र पूजा-अर्चना करने के साथ ही भंडारों का आयोजन शहर में किया जाता था, लेकिन इस बार शिव विवाह का आयोजन इस खास धर्मिक पर्व पर किया जा रहा है जिसका सबको ही बेसब्री से इंतजार था.

आयोजन की खास बात यह है कि इस विवाह के लिए शिव और पार्वती की मूर्तियां उज्जैन से लाई गई हैं और इन मूर्तियों के साथ ही ब्रह्मा, विष्णु, महेश, नारद समेत अन्य मूर्तियों को बारात में शामिल करने के लिए उज्जैन से ही लाया गया है. शिवजी की बारात भी धूमधाम से निकली जाएगी, जिसमें भूत, प्रेत गण सहित अन्य भूमिकाएं निभाने के लिए कलाकार भी मुज्जफरनगर और अंबाला से बुलाए जा रहे हैं.

undefined

सूद सभा के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि राम मंदिर में शिव विवाह उत्सव का आगाज हो गया है जिसमें शुक्रवार को मेहंदी की रस्म निभाई गई है और पार्वती के विवाह के गीत गाते हुए महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगवा रही हैं.

2 मार्च को हल्दी, तेल और बटना लगाने की रस्म अदा की जाएगी. 3 मार्च को भव्य आयोजन राम मंदिर में होगा. इस दिन पर भगवान शिव की बारात धूमधाम से मां पार्वती को ब्याहने के लिए निकलेगी. सुबह 11 बजे ढ़ोल नगाड़ों की थाप पर बैंड बाजे के साथ बारात भूत, प्रेत, शिवगण सभी भगवान शिव की पालकी के साथ राधा-कृष्ण मंदिर से निकलेगी. बारात पहले गंज मंदिर से सीटीओ, लोअर बाज़ार होते हुए शेरे पंजाब से होते हुए श्री राम मंदिर पहुंचेगी.

इसके बाद 5 मार्च को विदाई और प्रतिभोज का आयोजन किया जाएगा. विदाई समारोह में सैकड़ों लोग भाग लेंगे और इस दिन लंगर मंदिर में लगेगा और मां पार्वती की विदाई की जाएगी. इस विवाह उत्सव के लिए श्री राम मंदिर को भी भव्य तरीके से लाइट ओर फूलों से सजाया जाएगा.

undefined

शिमला: राजधानी शिमला में शुक्रवार को पांच दिवसीय शिवरात्रि उत्सव का भव्य आगाज किया है. इस उत्सव का आगाज शिमला के राम मंदिर में किया गया.

मेहंदी की रस्म अदायगी से शिव विवाह के उत्सव का आगाज किया गया. राम मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही मां पार्वती को योग्य वर देने की कामना मां दुर्गा से की गई जिसके बाद शिवजी से विवाह का प्रस्ताव मंजूर होने के बाद मां पार्वती को मेहंदी लगाने की रस्में पूरी की गईं.

शिमला में 'महाशिवरात्रि महोत्सव' का आगाज

इस दौरान महिलाओं ने यहां एकत्र हो कर ढोल की थाप पर जमकर डांस किया और फिर विवाह के गीत गाकर मां पार्वती के हाथों में मेहंदी लगाई गई. इसके बाद भस्म आरती का भी आयोजन मंदिर में किया गया.
यह पहली बार है कि राजधानी में शिवरात्रि पर सूद सभा की ओर से इस तरह के शिव विवाह का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले शिवरात्रि पर मात्र पूजा-अर्चना करने के साथ ही भंडारों का आयोजन शहर में किया जाता था, लेकिन इस बार शिव विवाह का आयोजन इस खास धर्मिक पर्व पर किया जा रहा है जिसका सबको ही बेसब्री से इंतजार था.

आयोजन की खास बात यह है कि इस विवाह के लिए शिव और पार्वती की मूर्तियां उज्जैन से लाई गई हैं और इन मूर्तियों के साथ ही ब्रह्मा, विष्णु, महेश, नारद समेत अन्य मूर्तियों को बारात में शामिल करने के लिए उज्जैन से ही लाया गया है. शिवजी की बारात भी धूमधाम से निकली जाएगी, जिसमें भूत, प्रेत गण सहित अन्य भूमिकाएं निभाने के लिए कलाकार भी मुज्जफरनगर और अंबाला से बुलाए जा रहे हैं.

undefined

सूद सभा के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि राम मंदिर में शिव विवाह उत्सव का आगाज हो गया है जिसमें शुक्रवार को मेहंदी की रस्म निभाई गई है और पार्वती के विवाह के गीत गाते हुए महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगवा रही हैं.

2 मार्च को हल्दी, तेल और बटना लगाने की रस्म अदा की जाएगी. 3 मार्च को भव्य आयोजन राम मंदिर में होगा. इस दिन पर भगवान शिव की बारात धूमधाम से मां पार्वती को ब्याहने के लिए निकलेगी. सुबह 11 बजे ढ़ोल नगाड़ों की थाप पर बैंड बाजे के साथ बारात भूत, प्रेत, शिवगण सभी भगवान शिव की पालकी के साथ राधा-कृष्ण मंदिर से निकलेगी. बारात पहले गंज मंदिर से सीटीओ, लोअर बाज़ार होते हुए शेरे पंजाब से होते हुए श्री राम मंदिर पहुंचेगी.

इसके बाद 5 मार्च को विदाई और प्रतिभोज का आयोजन किया जाएगा. विदाई समारोह में सैकड़ों लोग भाग लेंगे और इस दिन लंगर मंदिर में लगेगा और मां पार्वती की विदाई की जाएगी. इस विवाह उत्सव के लिए श्री राम मंदिर को भी भव्य तरीके से लाइट ओर फूलों से सजाया जाएगा.

undefined
Intro:राजधानी शिमला में शिवरात्रि उत्सव का भव्य आगाज हो गया है। इस उत्सव का आगाज शिमला के राम मंदिर में शिव विवाह से किया गया हैं । शिव विवाह को लेकर रस्में राम मंदिर में शुरू हो गई है और मेहंदी की रस्म अदायगी से शिव विवाह के उत्सव का आगाज किया गया है। राम मंदिर में शुक्रवार को पूजा अर्चना करने के साथ ही माँ पार्वती को योग्य वर देने की कामना माँ दुर्गा से की गई जिसके बाद शिवजी से विवाह का प्रस्ताव मंजूर होने के बाद मां पार्वती को मेहंदी लगाने की रस्म मंदिर में पूरी की गईं इस दौरान महिलाओं ने यहां एकत्र हो कर ढोल की थाप पर जमकर डांस किया और फिर कीर्तन मंदिर में कर विवाह के गीत गा कर माँ पार्वती के हाथों में मेहंदी लगाई गई। इसके बाद भस्म आरती का भी आयोजन मंदिर में किया गया । इस भव्य आयोजन के लिए मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है । यह पहली बार है कि राजधानी में शिवरात्रि पर सूद सभा की ओर से इस तरह के शिव विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इस से पहले शिवरात्रि पर मात्र पूजा-अर्चना करने के साथ ही भंडारों का आयोजन शहर में किया जाय है लेकिन इस बार शिव विवाह का आयोजन इस खास धर्मिक पर्व पर किया जा रहा है जिसका सबको ही बेसब्री से इंतेजार था।


Body:शिव विवाह का पांच दिन का भव्य आयोजन शिमला के राम मंदिर में हो रहा है जहां बटना लगाने से लेकर मेहंदी ओर शिव जी की बारात निकालने के साथ ही विवाह की सभी रस्मों की आदायगी की जाएगी। सभी रीति रिवाजों के साथ इस विवाह का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की खास बात यह है कि इस विवाह के लिए शिव और पार्वती की मूर्तियां उज्जैन से लाई गई है और इन मूर्तियों के साथ ही ब्रह्मा,विष्णु,महेश नारद समेत अन्य मूर्तियों को बारात में शामिल करने के लिए उज्जैन से ही लाया गया है। शिवजी की बारात भी धूमधाम से निकली जाएगी जिसमें भूत, प्रेत गण सहित अन्य भूमिकाएं निभाने के लिए कलाकार भी मुज्जफरनगर ओर अंबाला से ही विशेष रूप से बुलाए जा रहे है।


Conclusion:सूद सभा के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि राम मंदिर में शिव विवाह उत्सव का आगाज हो गया है जिसमें शुक्रवार को मेहंदी की रस्म निभाई जा रही है ओर पार्वती के विवाह के गीत गाते हुए महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगवा रही है । 2 मार्च को हल्दी ,तेल और बटना लगाने की रस्म अदा की जाएगी। माँ पार्वती को इस दिन पर बटना लगा कर तेल डालने की रस्म को पूरा करेंगी। 3 मार्च को भव्य आयोजन राम मंदिर में होगा। इस दिन पर भगवान शिव की बारात धूमधाम से माँ पार्वती को ब्याहने के लिए निकलेगी। सुबह 11 बजे ढ़ोल नगाड़ों की थाप पर बैंड बाजे के साथ बारात भूत,प्रेत, शिवगण सभी भगवान शिव की पालकी के साथ राधा कृष्ण मंदिर से निकलेगी। बारात पहले गंज मंदिर से सीटीओ,लोअर बाज़ार होते हुए शेरे पंजाब से होते हुए श्री राम मंदिर पहुंचेगी। सभा के लोग भी सर पर पगड़िया बांध कर इस बारात में नाचते गाते हुए शामिल होंगे। राम मंदिर में बारात का भव्य स्वागत होगा जहां विवाह की रस्में पूरी की जाएंगी। इसके बाद 5 मार्च को विदाई ओर प्रतिभोज का आयोजन किया जाएगा। विदाई समारोह में सैकड़ों लोग भाग लेंगे और इस दिन लंगर मंदिर में लगेगा ओर माँ पार्वती की विदाई की जाएगी। इस विवाह उत्सव के लिए श्री राम मंदिर को भी भव्य तरीके से लाइट ओर फूलों से सजाया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.